रोहित-विराट नहीं, ये युवा संभालेंगे कमान, इंडिया ए की टीम घोषित,
ऑस्ट्रेलिया ए से होगी भिड़ंत
4 days ago Written By: Ashwani Tiwari
India A squads for Australia: बीसीसीआई ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दो अलग-अलग इंडिया ए टीमों का ऐलान किया। यह सीरीज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को खेली जाएगी। सभी मुकाबले डे-नाइट होंगे और दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो हाल के वर्षों में घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
राजत पाटीदार और तिलक वर्मा बने कप्तान सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने कप्तानी की जिम्मेदारी दो खिलाड़ियों में बांटी है। पहला मैच आरसीबी कप्तान राजत पाटीदार की अगुवाई में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा और तीसरा मैच तिलक वर्मा की कप्तानी में होगा, जो इस समय एशिया कप में व्यस्त हैं। इन दोनों मैचों में पाटीदार उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।
टीम में शामिल हुए युवा सितारे दोनों टीमों में कई युवा सितारों को शामिल किया गया है। इनमें रियान पराग, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा सिर्फ आखिरी दो मैचों में टीम का हिस्सा होंगे।
रोहित और कोहली पर लगाम खास बात यह रही कि शुरुआती चर्चाओं के बावजूद रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम इन टीमों में शामिल नहीं किया गया। बीसीसीआई चयनकर्ताओं के अनुसार दोनों खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं और हाल ही में उनके फिटनेस टेस्ट भी सफल रहे। कोहली ने लंदन में और रोहित ने बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट पास किया है। हालांकि, उन्हें इंडिया ए के मैचों में खेलने की जरूरत नहीं मानी गई। एक अधिकारी ने कहा कि अगर उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अभ्यास की आवश्यकता महसूस होगी, तो वे इनमें से एक या दो मैच खेल सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया से पहले बड़ी परीक्षा अब फोकस पूरी तरह से इंडिया ए की युवा ब्रिगेड पर है, जो ऑस्ट्रेलिया ए जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अपनी काबिलियत साबित करना चाहेंगे। वहीं, रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।