रोहित-विराट पर BCCI का कड़ा वार, रखी नई शर्त,
वनडे से बाहर करने की पूरी प्लानिंग तैयार
21 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Rohit Sharma Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे करियर का अंत अब नजदीक नजर आ रहा है। बीसीसीआई की मौजूदा रणनीति और फैसलों से साफ है कि दोनों को 2027 वनडे वर्ल्ड कप की योजना में शामिल नहीं किया गया है। पिछले डेढ़ दशक से टीम इंडिया की जिम्मेदारी उठाने वाली रो-को जोड़ी अब आखिरी बार वनडे मैदान में उतर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया दौरा इनके वनडे करियर की विदाई सीरीज साबित हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी वनडे की संभावना
एक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कि अगर रोहित और विराट इंटरनेशनल वनडे करियर को अलविदा कहना चाहते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया दौरा इसका सुनहरा मौका होगा। दोनों ने इससे पहले वनडे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद से भारत ने वनडे सीरीज नहीं खेली है। रोहित-विराट ने टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट में भी आखिरी मैच साथ ही खेला था।
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे कार्यक्रम
- पहला वनडे: पर्थ, 19 अक्टूबर
- दूसरा वनडे: एडिलेड, 23 अक्टूबर
- तीसरा वनडे: सिडनी, 25 अक्टूबर
बीसीसीआई की शर्त और दबाव
सूत्रों के अनुसार, अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भी रोहित-विराट वनडे खेलना चाहते हैं, तो उन्हें दिसंबर से शुरू होने वाली घरेलू वनडे सीरीज यानी विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी राज्य टीम के लिए खेलना होगा। पिछले सीजन में भी बीसीसीआई के कड़े रुख के चलते दोनों को रणजी ट्रॉफी मैच खेलने पड़े थे। इस बार की शर्त को देखते हुए संभावना है कि दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही वनडे संन्यास का ऐलान कर दें।
वर्ल्ड कप और रिटायरमेंट की पृष्ठभूमि
विराट कोहली अब तक चार वनडे वर्ल्ड कप (2011, 2015, 2019, 2023) खेल चुके हैं, जबकि रोहित शर्मा 2015, 2019 और 2023 के वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं। 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद दोनों ने क्रमवार टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन गिरने पर उन्हें बता दिया गया कि टेस्ट टीम में वापसी मुश्किल है, जिसके बाद दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया। फिलहाल वनडे से संन्यास बाकी है, लेकिन टीम प्रबंधन की योजना साफ है कि 2027 विश्व कप में इन दोनों की जगह नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।