डॉक्टर ने दूसरी मंजिल से फेंककर की कुत्ते की हत्या,
IPC 325 के तहत मामला दर्ज
4 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Bengaluru News : बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक 33 साल के न्यूरोसर्जन डॉक्टर पर एक आवारा कुत्ते की हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस ने इस मामले में डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम डॉ सागर बल्लाल है, जो लकासंद्रा इलाके के ब्रिंदावन अपार्टमेंट्स में रहते हैं। आरोप है कि उन्होंने अपार्टमेंट के दूसरी मंजिल के गलियारे से कुत्ते को नीचे फेंक दिया। इस घटना में कुत्ते को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्कूबी नामक कुत्ते की हत्या का मामला दर्ज
कुत्ता, जिसका नाम स्कूबी था, वह अपार्टमेंट परिसर में ही रहता था। अपार्टमेंट में रहने वाले लोग उसे खाना खिलाते और उसकी देखभाल करते थे। पुलिस ने बताया कि 22 साल के छात्र आयुष बनर्जी ने 22 अप्रैल को आदुगुड़ी थाने में शिकायत डॉक्टर के खिलाफ दर्ज करवाई थी, जिसके बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 (पशु की हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस अपराध में पांच साल तक की सजा हो सकती है।
डॉक्टर ने आरोपों से किया इनकार
बता दें कि पुलिस ने डॉक्टर से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया। डॉक्टर ने दावा किया कि पड़ोसियों के साथ पार्किंग को लेकर उनका विवाद चल रहा है और यह आरोप झूठा है। पुलिस ने बताया कि घटना का कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है और मामले की जांच जारी है।
दूसरी बार गिरने से स्कूबी की हुई मौत
रहवासियों ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी 5 फरवरी को स्कूबी को ऊपरी मंजिल से फेंका गया था। उस समय भी वह गंभीर रूप से घायल हुआ था और उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। इलाज के बाद स्कूबी को अस्पताल से छुट्टी मिली थी, लेकिन अब दूसरी बार गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ बल्लाल पहले भी 2022 में इंदौर में एक कुत्ते की मौत के मामले में फंसे थे। उस समय भी उनके खिलाफ एनजीओ पीपल फॉर एनिमल्स ने केस दर्ज करवाया था।