भिलाई में महिला ने गार्ड का न्यूड वीडियो बनाकर की ब्लैकमेलिंग,
5 लाख की कर रही थी मांग, पुलिस जांच में जुटी
27 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Chattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने एक सिक्योरिटी गार्ड को पहले अपने जाल में फंसाया, फिर उसका न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगी। महिला की इस हरकत से परेशान होकर गार्ड ने नौकरी छोड़ दी और गांव चला गया। बावजूद इसके, महिला ने उसे लगातार फोन कर धमकी देना जारी रखा। अंत में परेशान होकर गार्ड ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
महिला ने बनाया गार्ड का वीडियो
मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है। पीड़ित गार्ड पारख बंजारे ने पुलिस को बताया कि वह बालोद जिले का रहने वाला है और साल 2020 से जुलाई 2025 तक छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड में गार्ड की नौकरी कर रहा था। वह अपने दो साथियों आशीष साहू और टोमन लाल निषाद के साथ किराए के मकान में रहता था। उसी मकान के पीछे तलाकशुदा महिला रजनी अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। मार्च 2025 के बाद से रजनी कभी-कभी बहाने बनाकर उनके कमरे में आने लगी और गार्ड से धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ा ली।
बेहोशी की हालत में बनाया अश्लील वीडियो
गार्ड ने बताया कि एक दिन सुबह वह अकेला था और रजनी रोटी-सब्जी लेकर उसके कमरे में आई। खाना खाने के बाद वह अचानक बेहोश हो गया। जब होश आया तो उसे कुछ अजीब लगा लेकिन तब भी वह चुप रहा। 15 मई की शाम को रजनी ने बताया कि उसने गार्ड का नग्न वीडियो और फोटो बना लिया है। वह धमकी देने लगी कि यदि उसे 5 लाख रुपये नहीं दिए गए तो वह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी।
जमीन गिरवी रखकर दिए तीन लाख
महिला की धमकियों से डरा गार्ड अपनी नौकरी छोड़कर गांव चला गया। मगर महिला ने फोन करके परेशान करना बंद नहीं किया। मजबूरी में पीड़ित ने अपने गांव की पुश्तैनी जमीन की ऋण पुस्तिका गिरवी रखकर तीन लाख रुपये का इंतजाम किया और महिला को पैसे दे दिए। लेकिन महिला पांच लाख रुपये की मांग पर अड़ी रही। आखिरकार गार्ड ने थक-हारकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने पारख बंजारे की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और महिला से पूछताछ की जाएगी। मामले में आगे की कार्रवाई सबूतों के आधार पर की जाएगी।