यहां मिलेगा सिर्फ 1 रुपये में जमीन… सरकार का बड़ा ऑफर, इस तारीख तक करें आवेदन,
बस ये शर्त होनी चाहिए पूरी
1 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Bihar News: बिहार में उद्योग और रोजगार को नई रफ्तार देने के लिए सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। राज्य सरकार अब निवेशकों को सिर्फ 1 रुपये के टोकन अमाउंट पर जमीन देने जा रही है। यह योजना उन उद्यमियों के लिए किसी जैकपॉट से कम नहीं है, जो लंबे समय से अपनी फैक्ट्री या उद्योग शुरू करना चाहते थे लेकिन जमीन की ऊंची कीमतों के चलते पीछे हट जाते थे। इस नई नीति के बाद न सिर्फ निवेश बढ़ने की उम्मीद है, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के हजारों नए अवसर पैदा होंगे। यह योजना सीमित समय के लिए है और इसका लाभ उठाने के लिए 31 मार्च 2026 तक आवेदन करना अनिवार्य है।
क्या हर किसी को मिलेगी 1 रुपये में जमीन सरकार ने इस योजना के लिए कुछ विशेष श्रेणियां तय की हैं। हर निवेशक को यह लाभ नहीं मिलेगा। यह सुविधा उन कंपनियों के लिए है जो बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार ला सकती हैं। नियमों के अनुसार, 100 करोड़ रुपये का निवेश करने और 1,000 लोगों को रोजगार देने वाली कंपनियों को 10 एकड़ जमीन 1 रुपये में दी जाएगी। 1,000 करोड़ रुपये के निवेश पर 25 एकड़ जमीन केवल 1 रुपये के सांकेतिक मूल्य पर उपलब्ध होगी। फॉर्च्यून 500 कंपनियों के लिए नियम और सरल हैं। उन्हें 200 करोड़ रुपये के निवेश पर ही 10 एकड़ जमीन मिल जाएगी। जो निवेशक इन श्रेणियों में नहीं आते, उन्हें भी निराश होने की जरूरत नहीं है। BIADA अपनी जमीन के रेट में 50% तक की छूट प्रदान कर रहा है।
सिर्फ जमीन ही नहीं, मिलेगी भारी वित्तीय मदद भी बिहार सरकार चाहती है कि निवेशक सिर्फ उद्योग शुरू न करें, बल्कि उसे सफलतापूर्वक आगे भी बढ़ाएं। इसी कारण इस योजना में कई वित्तीय लाभ जोड़े गए हैं, 40 करोड़ रुपये तक की ब्याज सब्सिडी। 100% SGST की वापसी या प्रोजेक्ट लागत के 300% तक SGST रीइंबर्समेंट, जो 14 साल तक मिल सकता है। वहीं 30% तक कैपिटल सब्सिडी। बता दें कि निवेशक अपनी जरूरत के अनुसार इन विकल्पों में से किसी एक का चयन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।
BIADA की वेबसाइट पर जाएं: biada1.bihar.gov.in
Apply Online सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन करें
ईमेल आईडी ही आपका यूजर आईडी बनेगा
फॉर्म भरकर आवेदन जमा करें। वहीं सरकार ने हेल्पलाइन 18003456214 भी जारी की है। साथ ही वेबसाइट के लैंड बैंक सेक्शन में उपलब्ध जमीन और प्लग एंड प्ले शेड्स की पूरी जानकारी भी दी गई है।