20 नवंबर को NDA सरकार का शपथ ग्रहण, गृह मंत्रालय पर अड़ी जदयू…
BJP से चली खींचतान
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
बिहार में नई NDA सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज हैं। 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में यह कार्यक्रम होना है, जहां नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बीच बीजेपी और जदयू के बीच मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर चर्चा जारी है। सबसे बड़ी बात यह है कि बीजेपी गृह मंत्रालय अपने पास चाहती है, लेकिन नीतीश कुमार इस विभाग को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। उधर, स्पीकर और डिप्टी सीएम पद को लेकर भी दोनों दलों में बातचीत चल रही है। 19 नवंबर को एनडीए विधायकों की बैठक के बाद तस्वीर साफ होगी कि कौन-कौन मंत्री पद की शपथ लेगा।
गृह मंत्रालय पर तेज खींचतान, जदयू ने छोड़ा नहीं विभाग सूत्रों के मुताबिक बीजेपी गृह मंत्रालय अपने नियंत्रण में चाहती है, लेकिन नीतीश कुमार किसी भी हाल में यह विभाग देने को तैयार नहीं हैं। 2005 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने से अब तक गृह मंत्रालय हमेशा जदयू के पास रहा है और इस बार भी नीतीश कुमार इसे बनाए रखना चाहते हैं। इससे पहले स्पीकर को लेकर विवाद दिखा था, लेकिन अब इस पर सहमति बन गई है।
स्पीकर और डिप्टी सीएम पर सहमति, बीजेपी को मिले बड़े पद सूत्र बताते हैं कि विधानसभा अध्यक्ष और दो उपमुख्यमंत्री बीजेपी कोटे से होंगे। विधानसभा अध्यक्ष के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार के नाम पर चर्चा है। वहीं डिप्टी सीएम पद की रेस में सम्राट चौधरी, रामकृपाल यादव, मंगल पांडे और रजनीश कुमार के नाम सामने आए हैं।
नीतीश के साथ 23 मंत्री ले सकते हैं शपथ 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण में नीतीश कुमार के साथ कुल 23 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। इनमें बीजेपी और जदयू के 10-10 मंत्री शामिल होने की संभावना है, जबकि लोजपा (रामविलास), हम और रालोमो से 1-1 मंत्री शामिल किए जा सकते हैं।
19 नवंबर को होगी महत्वपूर्ण बैठक, इस्तीफा देंगे नीतीश 19 नवंबर को सुबह 11 बजे बीजेपी और जदयू की अलग-अलग बैठक होगी। उसके बाद दोपहर 3 बजे एनडीए विधायकों की संयुक्त बैठक में तय होगा कि किसे मंत्री बनाया जाएगा। इसके बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे और फिर राज्यपाल को सरकार गठन का दावा पेश करेंगे।
पटना पहुंचेंगे अमित शाह, अंतिम फॉर्मूला तय होगा 18 नवंबर की देर शाम बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल पटना पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि वह सरकार गठन में आ रही रुकावटों को दूर करने में अहम भूमिका निभाएंगे। 19 नवंबर की शाम गृह मंत्री अमित शाह भी पटना आएंगे और उनकी मुलाकात नीतीश कुमार से हो सकती है। माना जा रहा है कि इसी मुलाकात में मंत्रालयों के बंटवारे पर अंतिम फैसला होगा।