मोटरसाइकिल पर चलता पंखा देख लोग बोले- अमेरिका क्या कहता था,
बिहार में टेक्नोलॉजिया का लेवल ही अलग है
7 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: भारत को जुगाड़ का देश कहा जाता है और यहां के लोग आए दिन ऐसे-ऐसे अनोखे प्रयोग कर देते हैं, जो दुनिया को हैरान कर देते हैं। कुछ जुगाड़ तो इतने काम के होते हैं कि बड़ी से बड़ी तकनीक को भी मात दे दें, वहीं कुछ केवल मजेदार होते हैं। ऐसा ही एक मजेदार जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मोटरसाइकिल पर पंखा चलता दिख रहा है, जिसे देखकर लोग खूब मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
मोटरसाइकिल पर फिट पंखा वायरल वीडियो में एक गांव की सड़क पर खड़ी साधारण मोटरसाइकिल दिखाई देती है। लेकिन खास बात यह है कि इस बाइक पर एक लोहे का आयताकार फ्रेम फिट किया गया है। फ्रेम के ऊपर एक पंखा लगाया गया है, जो चलते हुए दिखाई दे रहा है। दावा किया गया कि यह पंखा मोटरसाइकिल से ही चल रहा है।
लोगों के मजेदार कमेंट्स
वीडियो इंस्टाग्राम पर @bihari_memerwa अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कैप्शन में लिखा गया बिहार शुरुआती लोगों के लिए नहीं है। इस पर यूज़र्स ने तरह-तरह के कमेंट किए। किसी ने लिखा अमेरिका क्या कहता था, तो किसी ने इसे टेक्नोलॉजिया बता दिया। एक यूज़र ने चुटकी ली भोजपुरी गाना लगाने से वीडियो बिहार का नहीं हो जाएगा।
पंखा कैसे चल रहा है वीडियो को गौर से देखने पर एक तार बाइक के पीछे की ओर जाता दिखता है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पंखा बाइक से नहीं बल्कि बिजली के कनेक्शन से चल रहा है। हालांकि, इस जुगाड़ का असली मकसद क्या है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
हंसी का विषय बना जुगाड़ कमेंट सेक्शन में अधिकतर यूज़र्स ने हंसते हुए इमोजी भेजे और इसे बिहार की रचनात्मक सोच का नतीजा बताया। कोई इसे हेलीकॉप्टर बनाने की कोशिश मान रहा है, तो कोई इसे यात्रा को ठंडी हवादार बनाने का तरीका बता रहा है।