बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा: मेमू लोकल और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर,
6 की मौत, कई घायल
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से मंगलवार शाम एक दर्दनाक खबर आई। जयराम नगर स्टेशन के पास गेवरा रोड–बिलासपुर (68733) मेमू लोकल ट्रेन की आमने-सामने टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई। हादसा गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच अप लाइन पर शाम लगभग 4 बजे हुआ। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और रेलवे ट्रैक पर राहत-बचाव का काम तेजी से शुरू किया गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 से 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे के बाद मचा हड़कंप टक्कर इतनी जोरदार थी कि मेमू ट्रेन के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और आसपास के गांवों के लोग भी मदद के लिए मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ट्रेन से बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेलवे ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य जारी है। रेलवे की ओर से सभी जरूरी संसाधन घटनास्थल पर भेज दिए गए हैं। साथ ही घायलों को बेहतर इलाज देने के लिए बिलासपुर और आसपास के अस्पतालों में तैयारी कर ली गई है।
ट्रेनों की आवाजाही पर असर हादसे की वजह से अप लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। कई ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा और कुछ को डायवर्ट किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आवश्यक जानकारी केवल आधिकारिक स्रोतों से ही लें।
जांच के आदेश
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर कैसे हुई। इस गंभीर हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और तकनीकी टीमें कारणों का पता लगाने में जुटी हैं।