बीजेपी का कांग्रेस पर जोरदार वार,
बस्तर कार्टून में निशाने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल
4 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की सियासत में बीजेपी और कांग्रेस के बीच बहस फिर गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल @BJP4CGState से एक कार्टून पोस्ट किया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पर बस्तर की जनता के साथ विश्वासघात का आरोप लगाया गया। पोस्ट में दावा किया गया कि भूपेश बघेल ने विकास के नाम पर केवल अपने राजनीतिक फायदे को ध्यान में रखते हुए बस्तर की जनता को नजरअंदाज किया। कार्टून में भूपेश बघेल को कुर्सी पर हंसते हुए दिखाया गया है और उनके सामने उद्योगपति खड़े हैं।
कार्टून में क्या दिखाया गया कार्टून में भूपेश बघेल कहते नजर आ रहे हैं, अरे बस्तर गया भाड़ में, पहले यहां धन डालो, मैडम को भेजना है। पृष्ठभूमि में एक महिला और दो उद्योगपति भी दिखाए गए हैं। साथ ही पोस्ट में एक QR कोड भी शामिल किया गया है, जो इसे विवादास्पद बनाने का कारण बना। बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस शासन में विकास कार्य केवल 10 जनपद तक सीमित रहे और बस्तर की जनता उपेक्षित रही। राजनीतिक विश्लेषक इसे बीजेपी की कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं।
कांग्रेस का आया जवाब कांग्रेस ने इस कार्टून को अपमानजनक बताया और बीजेपी पर हमलावर रुख अपनाया। पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि यह राजनीति का निम्न स्तर है और बस्तर में कांग्रेस ने विकास के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी का यह कदम चुनावी माहौल में जनता को भ्रमित करने की कोशिश है।
सोशल मीडिया पर बहस कार्टून के पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर दोनों दलों के समर्थकों के बीच बहस शुरू हो गई। कुछ लोग इसे बीजेपी की स्मार्ट चुनावी रणनीति मान रहे हैं, जबकि कई कांग्रेस समर्थक इसे अपमानजनक और अनुचित करार दे रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि आगामी चुनावों में ऐसे पोस्ट राजनीतिक माहौल को और गरम कर सकते हैं।