भाजपा सांसद रवि किशन को मिली जान से मारने की धमकी,
पुलिस ने पंजाब से आरोपी को किया गिरफ्तार
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और अभिनेता रवि किशन को हाल ही में फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान अजय कुमार यादव के रूप में हुई है, जो पंजाब के लुधियाना के फतेहगढ़ इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पंजाब से गिरफ्तार हुआ आरोपी
गोरखपुर पुलिस ने बताया कि भाजपा सांसद रवि किशन को फोन कॉल के जरिए गाली देने और जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पंजाब से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम अजय कुमार यादव है। उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 352 (हमला करने की कोशिश), धारा 351(3) (धमकी देना) और धारा 302 (हत्या की धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि उसने यह कॉल किसी के कहने पर की थी या खुद से।
रवि किशन ने खुद दी थी जानकारी
भाजपा सांसद रवि किशन ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की जानकारी दी थी कि उन्हें फोन पर धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कॉल के दौरान न सिर्फ उनके खिलाफ अपशब्द कहे गए, बल्कि उनकी मां को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। इतना ही नहीं, कॉल करने वाले ने प्रभु श्रीराम के प्रति अपमानजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। रवि किशन ने कहा कि यह केवल उनके व्यक्तिगत सम्मान पर हमला नहीं है, बल्कि भारतीय संस्कृति और आस्था पर सीधा प्रहार है।
“न डरूंगा, न झुकूंगा” – रवि किशन
रवि किशन ने अपने बयान में कहा, “यह धमकियां मुझे मेरे मार्ग से डिगा नहीं सकतीं। जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म के पथ पर चलना मेरे जीवन का संकल्प है। मैं इस राह पर हर परिस्थिति में अडिग रहूंगा, चाहे इसके लिए किसी भी कीमत का सामना क्यों न करना पड़े। यह संघर्ष मेरे लिए आत्मसम्मान और आस्था की रक्षा का प्रतीक है।”
पुलिस की सतर्कता और आगे की जांच
पुलिस ने बताया कि आरोपी के मोबाइल की जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि उसने किन-किन नंबरों से संपर्क किया था। गोरखपुर पुलिस ने कहा कि इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और जो भी लोग इस धमकी में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।