फोन पर मिली धमकी कहा.. हैलो, नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ा दूंगा,
इस कॉल से नागपुर में मचा हड़कंप, हिरासत में एक संदिग्ध
28 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Union Minister Nitin Gadkari: शनिवार की रात नागपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम को आए इस कॉल के बाद तुरंत हरकत में आई पुलिस ने गडकरी के दोनों आवासों की तलाशी ली। हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि धमकी शराब के नशे में दी गई थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
गडकरी के घर को उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप
शनिवार रात पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने गडकरी के घर को बम से उड़ाने की बात कही। कॉल की सूचना मिलते ही पुलिस ने नितिन गडकरी के महाल और वर्धा रोड स्थित दोनों आवासों की गहन जांच शुरू कर दी। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा, लेकिन तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
कॉल की पहचान और संदिग्ध की गिरफ्तारी
पुलिस ने तकनीकी निगरानी की मदद से कॉल करने वाले का लोकेशन ट्रेस किया, जो कोतवाली थाना क्षेत्र के एक किराए के मकान में मिला। वहां से पुलिस ने उमेश राउत नामक युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उमेश ने बताया कि फोन उसका था लेकिन कॉल उसके दोस्त ने की थी। दोनों आरोपी नागपुर के मेडिकल चौक स्थित एक देशी शराब फैक्ट्री में काम करते हैं।
कोई आतंकी साजिश नहीं
पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में इस घटना के पीछे किसी आतंकी साजिश का संकेत नहीं मिला है, लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। किसी भी संभावित खतरे को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा रहा है।
गडकरी के आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई
घटना के बाद नितिन गडकरी के दोनों घरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले 2023 में भी गडकरी को रंगदारी की धमकी दी गई थी, जिसमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी शामिल हुई थी। इसी वजह से एजेंसियां इस नई घटना को भी बेहद गंभीरता से ले रही हैं।