बस यात्रा के दौरान युवती की रहस्यमयी मौत, शरीर से मिले 26 आईफोन,
जांच में उलझी पुलिस
1 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: ब्राजील के पराना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस और जांच एजेंसियों को उलझा कर रख दिया है। गुवरापुआवा नाम के शहर में एक 20 वर्षीय युवती की अचानक तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। लेकिन उसकी मौत के बाद जो खुलासा हुआ, उसने सबको चौंका दिया। जब उसके शव की जांच की गई तो पता चला कि उसके शरीर से 26 महंगे iPhone चिपके हुए थे। यह मामला अब तस्करी से जुड़ा शक पैदा कर रहा है।
बस यात्रा के दौरान बिगड़ी तबीयत
यह युवती ब्राजील के फोज डो इगुआसू से साओ पाउलो जा रही थी। रास्ते में बस एक रेस्तरां पर रुकी, जहां महिला को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। हालांकि वह बेहोश नहीं हुई लेकिन उसके शरीर में झटके आने लगे। रेस्तरां में मौजूद लोगों ने तुरंत मेडिकल इमरजेंसी सेवा SAMU को बुलाया। पैरामेडिक्स ने लगभग 45 मिनट तक युवती को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती गई और आखिरकार उसकी मौत हो गई।
इलाज के दौरान सामने आया आईफोन का राज
महिला की मौत के बाद मेडिकल टीम ने देखा कि उसके शरीर पर कई पैकेट चिपके हुए थे। जब उनकी जांच की गई तो पता चला कि उनमें कुल 26 iPhone थे। हालांकि, महिला की तबीयत खराब होने और इन मोबाइल फोनों के बीच कोई सीधा संबंध नहीं पाया गया, फिर भी पुलिस के लिए यह सवाल बन गया कि एक अकेली महिला इतने सारे iPhone अपने शरीर से चिपका कर क्यों ले जा रही थी?
ड्रग्स नहीं, शराब की बोतलें मिलीं
पुलिस ने तुरंत शक के आधार पर तस्करी की आशंका जताई और स्निफर डॉग की मदद से महिला के सामान की जांच की। हालांकि उसके शरीर या बैग से किसी प्रकार का मादक पदार्थ नहीं मिला, लेकिन शराब की कई बोतलें जरूर बरामद हुईं, जिन्हें बाद में जब्त कर लिया गया।
जांच जारी, फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत का असली कारण सामने आ सके। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इतने महंगे आईफोन युवती के पास कहां से आए और वह उन्हें शरीर से चिपकाकर क्यों लेकर जा रही थी। हालांकि महिला की पहचान फिलहाल उजागर नहीं की गई है, लेकिन यह मामला ब्राजील में तस्करी के तौर-तरीकों पर नए सवाल खड़े कर रहा है।