बेंगलुरु में केनरा मैराथन 2025 का तीसरा एडिशन सफलतापूर्वक संपन्न,
देशभर से आए धावकों ने दिखाया उत्साह
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रविवार को केनरा मैराथन 2025 का तीसरा एडिशन जोश और उमंग के साथ पूरा हुआ। इस मैराथन को केनरा बैंक की कोर मैनेजमेंट टीम ने श्री कांतिरवा स्टेडियम से हरी झंडी दिखाई। हजारों प्रतिभागियों ने अलग-अलग रेस कैटेगरी में हिस्सा लिया। केनरा बैंक के MD और CEO के. सत्यनारायणा राजू ने कहा कि इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य फिटनेस को बढ़ावा देना, लोगों को साथ जोड़ना और सभी को हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित करना है। उनका कहना था कि लोग अक्सर बैंक को सिर्फ वेल्थ क्रिएशन से जोड़कर देखते हैं, लेकिन असली धन सेहत है—इसी संदेश को फैलाने के लिए यह मैराथन आयोजित की जाती है।
पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने लीड की 10K रन मैराथन के सबसे बड़े आकर्षणों में से एक रही 10K रन, जो सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई। इसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने लीड किया। दौड़ के बाद उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलना मैराथन दौड़ने की तुलना में आसान है। उनके इस हल्के-फुल्के मज़ाकिया अंदाज ने प्रतिभागियों का उत्साह और बढ़ा दिया।
10K रेस में राजस्थान के धावक धर्मेंद्र पूर्णिया रहे विजेता 10K रन में राजस्थान के धावक धर्मेंद्र पूर्णिया ने सबसे पहले फिनिश लाइन पार की। उन्होंने बताया कि यह उनकी बेस्ट टाइमिंग नहीं थी, लेकिन हार्ड ट्रेनिंग की वजह से वे पहले स्थान पर आकर खुश हैं। 10 किलोमीटर रेस के बाद 5K रन और 3K फन रन भी आयोजित की गई, जिनमें बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।
केनरा मैराथन 2025 को मिला शानदार रिस्पॉन्स केनरा बैंक के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हरदीप सिंह अहलूवालिया ने बताया कि इस बार केनरा मैराथन 2025 को बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला। स्थिति यह थी कि कार्यक्रम की तारीख से 4 दिन पहले ही रजिस्ट्रेशन बंद करना पड़ा, क्योंकि अपेक्षा से ज्यादा लोग भाग लेने के लिए आगे आ गए थे। उन्होंने कहा कि यह इस बात का संकेत है कि बेंगलुरु जैसे IT हब में लोग फिटनेस को अपनी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बना रहे हैं। बैंक का भी यही संदेश है कि स्वस्थ इंसान ही खुशहाल जीवन जी सकता है।