मुन्नावर खान ऐसा शातिर अपराधी जिसके लिए CBI ने जारी किया रेड नोटिस,
अपराधों की लिस्ट सुन दंग रह जाएंगे आप
8 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Munawar Khan: भारत में अपराधियों के विदेश भाग जाने और वहां से उनकी वापसी करवाने की प्रक्रिया अक्सर फिल्मों जैसी लगती है, लेकिन असल जिंदगी में यह और भी कठिन होती है। हाल ही में ऐसा ही मामला सामने आया, जब सीबीआई ने इंटरपोल की मदद से कुवैत में छिपे भगोड़े अपराधी मुन्नावर खान को भारत वापस लाने में सफलता हासिल की। 11 सितंबर 2025 का दिन भारत की जांच एजेंसियों के लिए बड़ी उपलब्धि लेकर आया, जब मुन्नावर खान को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारत लाया गया और सीबीआई चेन्नई की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया।
कौन है मुन्नावर खान
मुन्नावर खान सीबीआई का वांछित अपराधी था, जिस पर जालसाजी और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप हैं। वह दस्तावेजों की हेराफेरी कर लोगों का भरोसा जीतता और बड़ी रकम ठग लेता था। जब उसके खिलाफ भारत में जांच शुरू हुई, तो वह कानून के शिकंजे से बचने के लिए कुवैत भाग गया। इतना ही नहीं, उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड नोटिस भी जारी किया था, जो 195 देशों में किसी अपराधी को पकड़ने के लिए एक वैश्विक अलर्ट होता है।
कैसे हुआ ऑपरेशन सफल
मुन्नावर की गिरफ्तारी और वापसी आसान नहीं थी। सीबीआई की इंटरनेशनल पुलिस को ऑपरेशन यूनिट (IPCU) ने इस मिशन में अहम भूमिका निभाई। इस यूनिट ने इंटरपोल के जरिए कुवैत की नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (NCB) और भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) के साथ मिलकर महीनों तक रणनीति बनाई। रेड नोटिस जारी होने के बाद मुन्नावर की लोकेशन का पता चला और कुवैत पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद भारत और कुवैत के बीच मजबूत कूटनीतिक रिश्तों की वजह से उसका प्रत्यर्पण तेजी से पूरा हुआ।
आगे क्या होगा
भारत लाए जाने के बाद अब सीबीआई मुन्नावर खान से पूछताछ करेगी। जांच एजेंसी उसके अपराधों से जुड़े और भी राज खोलने की कोशिश करेगी, ताकि यह पता चल सके कि उसने कितने लोगों को नुकसान पहुंचाया और किन तरीकों से पैसे की हेराफेरी की। यह मामला भारत के लिए एक मिसाल है कि अगर अपराधी विदेश भाग भी जाएं, तो कानून का शिकंजा आखिरकार उन्हें पकड़ ही लेता है।