चेतेश्वर पुजारा ने कहा क्रिकेट को अलविदा, आखिरी बार खेले थे WTC फाइनल,
चयनकर्ताओं ने फिर नहीं किया शामिल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Cheteshwar Pujara: भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पुजारा घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाकर वापसी की कोशिश कर रहे थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने नए खिलाड़ियों को मौका देना जारी रखा। आखिरकार उन्होंने खेल को अलविदा कहने का फैसला किया। पुजारा ने आखिरी बार साल 2023 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के लिए खेला था। उसके बाद उन्हें दोबारा टीम में जगह नहीं मिली।
भावुक संदेश में जताया आभार
पुजारा ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा कि भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना उनके जीवन का सबसे खास अनुभव रहा। उन्होंने अपने फैंस, साथियों और परिवार का शुक्रिया अदा किया और कहा कि अब वह इस अध्याय को बंद कर रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट में रहे टीम इंडिया के स्तंभ
चेतेश्वर पुजारा पिछले एक दशक से अधिक समय तक भारतीय टेस्ट टीम के स्तंभ रहे। उनकी चट्टान जैसी बल्लेबाजी ने टीम को कई बार मुश्किल हालात से बाहर निकाला। पुजारा ने भारत की ओर से 103 टेस्ट मैच खेले और 7195 रन बनाए। उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 5 वनडे भी खेले, जिनमें वे केवल 51 रन ही बना पाए।
करियर की यादगार पारियां
पुजारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में तीन डबल सेंचुरी हैं। साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में उन्होंने नाबाद 206 रन की पारी खेली थी, जो उनके करियर की सबसे बड़ी पारी रही। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 2013 और 2017 की टेस्ट सीरीज में भी डबल सेंचुरी जड़ी थी। उनकी ठोस तकनीक और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी ने उन्हें अपनी पीढ़ी का सबसे भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाज बना दिया।