11 लाख से बनेंगे 11 करोड़ … महिला तांत्रिक ने किया युवक को फंसाने का सनसनीखेज तरीका,
नींबू-सिंदूर लाकर बन गया शिकार
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में महाराष्ट्र निवासी महिला तांत्रिक ने एक युवक को पैसे 100 गुना करने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित रामकुमार जायसवाल, पेशे से ड्राइवर, आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उसने जल्दी अमीर बनने की चाह में अपने दोस्त राजू से मदद मांगी। राजू ने उसे महिला तांत्रिक मंदा पासवान और उसके साथी छोटू का नंबर दिया। महिला ने दावा किया कि वह रामकुमार के 11 लाख रुपये को 11 करोड़ में बदल सकती है।
कैसे हुई ठगी 1 नवंबर की शाम, मंदा पासवान अपने दो साथियों अमरदीप प्रहलाद दामोदर और संजय विलास जमुना के साथ दुर्ग पहुंची। उन्होंने रामकुमार को बस स्टैंड बुलाया और उसके मालिक के खाली ट्रेनिंग सेंटर में ले गए। पूजा का बहाना बनाकर महिला ने रामकुमार से मटका, चावल, आटा, सिंदूर और नींबू मंगवाया। उन्होंने कहा कि अगर सारे सामान पूरे होंगे और 1 लाख रुपये कैश सामने रखे जाएंगे, तभी चमत्कार होगा। रामकुमार ने भरोसा करके पैसे दिए, लेकिन जैसे ही वह नींबू और सिंदूर लेने गया, तीनों आरोपी पैसे लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार रामकुमार ने तुरंत पुलगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की अर्टिगा कार शिवनाथ नदी पुल के पास रोकी और तीनों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 1 लाख रुपये कैश, 7 मोबाइल और कार बरामद हुई।
आरोपियों की पहचान और पिछली वारदातें मुख्य आरोपी महिला मंदा पासवान (42), अमरदीप दामोदर (34) और संजय जमुना (28) महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के रहने वाले हैं। यह गिरोह लंबे समय से राज्य बदल-बदलकर तंत्र-मंत्र और चमत्कारी पूजा के झांसे पर भोले-भाले लोगों को ठग रहा था। मंदा पासवान पहले भी डकैती और ठगी के मामलों में जेल जा चुकी हैं और जमानत पर बाहर थीं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।