छत्तीसगढ़ में दो नाबालिग ISIS प्रोपेगेंडा फैलाते पकड़े गए,
महाराष्ट्र में सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी गिरफ्तार
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा एजेंसियों ने एक गंभीर मामले का खुलासा किया है। यहां दो नाबालिग लड़कों को ISIS का ऑनलाइन प्रोपेगेंडा फैलाते हुए हिरासत में लिया गया है। दोनों पाकिस्तान आधारित आतंकी मॉड्यूल से ऑनलाइन जुड़े थे और सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे। छत्तीसगढ़ ATS ने इनकी हर गतिविधि पर नजर रखी और प्रमाण मिलने के बाद दोनों को UAPA के तहत गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह महाराष्ट्र में भी ATS ने पुणे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर अल-कायदा के कट्टर विचारों को फैलाता था।
छत्तीसगढ़ ATS ने किया बड़ा खुलासा छत्तीसगढ़ एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) के अनुसार, दोनों नाबालिग ISIS के ऑनलाइन ग्रुप के संपर्क में थे और पाकिस्तान आधारित मॉड्यूल के निर्देश पर काम कर रहे थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर आतंकी विचारधारा को बढ़ावा दिया और युवाओं को प्रभावित करने की कोशिश की। ATS ने यह कार्रवाई तब की जब सोशल मीडिया पर उनके भड़काऊ पोस्ट सामने आए।
गृह मंत्री ने बताया, कई शहरों में हो रही निगरानी छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि संदिग्ध पोस्ट मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत उनकी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। जांच में पता चला कि दोनों भारत विरोधी ऑनलाइन गतिविधियों में शामिल हैं। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। मंत्री ने कहा कि रायपुर सहित राज्य के अन्य बड़े शहरों में भी ऐसे मामलों की जांच चल रही है और कोई भी संदिग्ध पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अल-कायदा विचारधारा फैलाते गिरफ्तार इधर महाराष्ट्र ATS ने पुणे से ज़ुबैर हंगरगेकर नाम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वह कई टेलीग्राम ग्रुप चलाता था जहां अल-कायदा से जुड़े कट्टर विचार साझा किए जाते थे। वह युवाओं को आतंकी मॉड्यूल से जुड़ने के लिए उकसाता था और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गलत बताता था। इन ग्रुप्स में गज़वा-ए-हिंद, खिलाफत और लोकतंत्र को नकारने जैसे मुद्दों पर चर्चा होती थी। ज़ुबैर की वार्षिक आय करीब 22 लाख रुपये बताई गई है। उसे भी UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया है।