लड़की को कार से खींचकर किया गैंगरेप, बचाने गया बॉयफ्रेंड पर बदमाशों ने किया हमला,
तीनों आरोपी पुलिस की गोली से घायल
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
तमिलनाडु के कोयंबटूर से रविवार रात एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एयरपोर्ट के पास एक कॉलेज छात्रा के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सोमवार रात तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान तीनों ने पुलिस पर हमला किया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उनके पैरों में गोली मार दी। तीनों आरोपी इस समय पुलिस की निगरानी में अस्पताल में भर्ती हैं।
एयरपोर्ट के पास कार में बैठी थी छात्रा जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात करीब 11 बजे छात्रा अपने बॉयफ्रेंड के साथ कोयंबटूर एयरपोर्ट के पास कार में बैठी थी। तभी तीन युवक वहां पहुंचे और अचानक कार का शीशा तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने छात्रा के बॉयफ्रेंड पर धारदार हथियार से हमला किया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिर तीनों युवकों ने छात्रा को जबरन कार से बाहर निकाला और अगवा कर अपने साथ ले गए।
छात्रा के साथ की दरिंदगी पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने छात्रा को एक सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद उसे वहीं छोड़कर भाग निकले। सुबह स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना की जानकारी मिलते ही कोयंबटूर पुलिस ने सात टीमों का गठन किया और जांच शुरू की।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीनों आरोपियों का पता लगाया। सोमवार देर रात वेल्लकिनारू इलाके में उन्हें पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में तीनों के पैरों में गोली मार दी। घायलों में गुना, करुप्पासामी और कार्तिक उर्फ कालीस्वरन शामिल हैं। एक हेड कांस्टेबल भी इस दौरान घायल हुआ।
सभी आरोपी अस्पताल में भर्ती
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों आरोपियों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके ठीक होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोयंबटूर सिटी पुलिस कमिश्नर ने कहा कि घटना गंभीर है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।