अब नंबर नहीं होगा पब्लिक, अपने मन की UPI ID बनाएंगे यूजर्स,
मिलेगा नया फेस और फिंगरपे फीचर
20 days ago Written By: Ashwani Tiwari
UPI New Feature: डिजिटल पेमेंट करने वालों के लिए बड़ी खबर आई है। अब तक हम UPI को केवल एक ऐप या फीचर की तरह इस्तेमाल करते आए थे, लेकिन अब यह हमारी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन चुका है। इसे बेहतर बनाने वाली संस्था NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) लगातार नए बदलाव कर रही है। अब यूजर्स पेमेंट करते समय पिन डालने की बजाय फिंगरप्रिंट या फेस आईडी का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही, सबसे बड़ी राहत यह है कि अब आपकी UPI ID में आपका मोबाइल नंबर पब्लिक नहीं होगा।
अब अपने मन की UPI ID बना सकेंगे यूजर्स अक्सर लोगों की UPI ID उनके मोबाइल नंबर पर आधारित होती है, जैसे 987654xxxx@upi। इससे आपकी निजी जानकारी कई जगह पहुंच जाती है, जो प्राइवेसी के लिहाज से खतरा बनती है। NPCI के नए फीचर Create Your Own Custom UPI ID से अब यूजर्स अपनी मर्ज़ी की UPI ID बना सकते हैं। इसका मतलब है कि अब आप चाहें तो अपने नाम, किसी शब्द या नंबरों के कॉम्बिनेशन से खुद की यूनिक UPI ID तैयार कर सकते हैं। इससे न केवल आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी बल्कि इसे याद रखना और इस्तेमाल करना भी आसान होगा।
सबसे पहले Paytm और Google Pay पर दिखा फीचर यह नया फीचर सबसे पहले Paytm पर देखा गया है और कुछ Google Pay यूजर्स को भी इसका एक्सेस मिल रहा है। माना जा रहा है कि जल्द ही यह फीचर सभी प्रमुख पेमेंट ऐप्स में उपलब्ध होगा। अगर आप Paytm यूजर हैं, तो इसे इस्तेमाल करने के लिए बस ऐप खोलें और प्रोफाइल सेक्शन में जाएं। वहां UPI & Payment Settings में जाकर Create a New UPI ID का ऑप्शन मिलेगा। यहां आप अपनी पसंद के शब्दों और नंबरों को मिलाकर नई ID बना सकते हैं। साथ ही, आप चाहें तो एक बैकअप ID भी बना सकते हैं, ताकि किसी ट्रांजैक्शन में दिक्कत आए तो पेमेंट रुक न जाए।
अब पिन नहीं, फेस या फिंगर से होगा पेमेंट NPCI ने एक और बड़ा फीचर लॉन्च किया है बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन। इसके तहत अब आप अपना फेस या फिंगरप्रिंट स्कैन करके पेमेंट की मंजूरी दे सकेंगे। यानी अब हर बार PIN डालने की जरूरत नहीं होगी। शुरुआत में इस सुविधा से 5,000 रुपये तक का लेनदेन संभव होगा। यह बदलाव डिजिटल पेमेंट को और भी आसान, तेज़ और सुरक्षित बना देगा।