पकिस्तान ने क्यों नहीं की आतंकी हमले की निंदा?
उन्हीं के फेमस क्रिकेटर ने पूछ ली ये बड़ी बात
6 days ago
Written By: NEWS DESK
Pahalgam terror attack: पहलगाम हिंसा को लेकर एक तरफ जहां पाकिस्तान अपना पल्ला झाड़ता नजर आ रहा है, वहीं इस मामले की निंदा न करने को लेकर भी अब पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। मामले को लेकर पाकिस्तान में अब आंतरिक विरोध शुरू हो गया है। मामले में पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने अपने ही देश के प्रधानमंत्री पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ नहीं है तो शहबाज ने अब तक इसकी निंदा क्यों नहीं की है। दानिश ने पहले भी हिंदू होने की वजह से टीम में भेदभाव और धमकियों के बारे में खुलकर बात की थी। अब उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कई पोस्ट किए हैं।
एक ही मानसिकता हिन्दुओं को निशाना बनती है
दानिश ने हिंसा के मामले में कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने 22 अप्रैल को सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर कहा था कि "पहलगाम में एक और क्रूर हमला। बांग्लादेश से लेकर बंगाल और कश्मीर तक, एक ही मानसिकता हिंदुओं को निशाना बनाती है। लेकिन 'धर्मनिरपेक्ष' और न्यायपालिका इस बात पर जोर देते हैं कि हमलावर 'उत्पीड़ित अल्पसंख्यक' हैं। पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए।" इसके बाद किसी देवान सचल नाम के X यूजर ने अपने पोस्ट में भारत पर बलूचिस्तान में आतंकवाद को प्रायोजित करने का आरोप लगाया, जिस पर कनेरिया ने करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा: "बलूच लोगों की पीड़ा के लिए जिम्मेदार लोगों के साथ खड़े होने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए। भारत के खिलाफ झूठे आरोप फैलाने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए। आप हमारे समुदाय के मूल्यों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। किसी भी रूप में आतंकवाद का बचाव करना अपमानजनक है।"
लगातार हिन्दुओं पर ही हमलें क्यों ?
कनेरिया ने आतंकियों द्वारा केवल भारतीय हिन्दुओं पर ही हमला करने को लेकर भी सवाल उठाए हैं। अपने एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि "ऐसा क्यों है कि आतंकी कभी स्थानीय कश्मीरियों को निशाना नहीं बनाते, बल्कि लगातार हिंदुओं पर हमला करते हैं... चाहे वे कश्मीरी पंडित हों या पूरे भारत से आए हिंदू पर्यटक? क्योंकि आतंकवाद एक विचारधारा का पालन करता है और पूरी दुनिया इसकी कीमत चुका रही है।" कनेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीनेटर बिल हैगर्टी के ट्वीट को भी रीट्वीट किया।बुधवार को एक और पोस्ट में कनेरिया ने लिखा, "अगर पाकिस्तान की पहलगाम आतंकी हमले में कोई भूमिका नहीं है, तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अभी तक इसकी निंदा क्यों नहीं की? आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि आप अंदर से सच्चाई जानते हैं। आप आतंकवादियों को पनाह और पोषण दे रहे हैं। शर्म आनी चाहिए आपको।"
'मैं मानवता के साथ खड़ा हूं- कनेरिया
कनेरिया ने अपने आप को मानवता के साथ खड़ा बताने वाले पोस्ट भी किए हैं। उन्होंने लिखा: "मैंने एक समय गर्व के साथ पाकिस्तान की जर्सी पहनी थी। मैंने क्रिकेट के मैदान पर अपना पसीना और खून बहाया। लेकिन अंत में मेरे साथ भी पहलगाम हमले के पीड़ितों जैसा व्यवहार किया गया, सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं हिंदू हूं। आतंकवाद को सही ठहराने वालों पर शर्म आनी चाहिए। हत्यारों को बचाने वालों पर शर्म आनी चाहिए। मैं सच्चाई के साथ खड़ा हूं। मैं मानवता के साथ खड़ा हूं। और मुझे विश्वास है कि पाकिस्तान के लोग भी ऐसा ही करते हैं। उन्हें गुमराह न करें। बुराई के साथ न खड़े हों।"