दाऊद इब्राहिम के ड्रग्स नेटवर्क को बड़ा झटका,
गोवा से गिरफ्तार हुआ उसका करीबी गुर्गा दानिश चिकना
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी गुर्गे दानिश चिकना को गोवा से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि दानिश दाऊद के ड्रग्स सिंडिकेट का अहम हिस्सा था और मुंबई के डोंगरी इलाके में ड्रग्स की फैक्ट्री संभालता था। उसका असली नाम दानिश मर्चेंट है। गिरफ्तारी एनसीबी (Narcotics Control Bureau) मुंबई यूनिट ने की है। दानिश की गिरफ्तारी को दाऊद के अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क पर बड़ा झटका माना जा रहा है।
पहले भी हो चुका है गिरफ्तार, फिर शुरू किया ड्रग कारोबार दानिश चिकना का आपराधिक रिकॉर्ड काफी लंबा है। उसे एनसीबी ने पहले भी गिरफ्तार किया था जब उसने डोंगरी इलाके में ड्रग्स सिंडिकेट चलाने की बात स्वीकार की थी। 2019 में एनसीबी ने डोंगरी की उसी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था, जहां से करोड़ों रुपये की ड्रग्स बरामद हुई थी। उस समय फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल की जा रही जगह पर सब्जी की दुकान चलाने का दिखावा किया जा रहा था। पुलिस ने उस वक्त दानिश को राजस्थान से गिरफ्तार किया था, लेकिन कुछ समय बाद वह जमानत पर बाहर आ गया था। बाहर आने के बाद उसने फिर से दाऊद के ड्रग नेटवर्क को सक्रिय कर दिया था और देशभर में फैले अपने संपर्कों के जरिए कारोबार संभालने लगा था।
दाऊद के खास यूसुफ चिकना का बेटा है दानिश जानकारी के मुताबिक, दानिश चिकना दाऊद के पुराने साथी यूसुफ चिकना का बड़ा बेटा है। कहा जाता है कि उसका दाऊद इब्राहिम से सीधा संपर्क है और वह लंबे समय से उसके लिए काम कर रहा था। दानिश ही मुंबई समेत कई हिस्सों में दाऊद के ड्रग नेटवर्क को मैनेज करता था।
पुलिस कर रही है गहन पूछताछ, हो सकते हैं बड़े खुलासेॉ
पुलिस दानिश चिकना से पूरे ड्रग्स सिंडिकेट की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। गोवा से गिरफ्तार करने के बाद अब उसे मुंबई लाया जाएगा, जहां पूछताछ की प्रक्रिया शुरू होगी। अधिकारियों को उम्मीद है कि इस जांच में दाऊद के नेटवर्क से जुड़े कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं।