दिल्ली एयरपोर्ट पर एटीसी सर्वर में खराबी,
100 से ज्यादा फ्लाइट लेट
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के सर्वर में तकनीकी खराबी आने से उड़ान संचालन प्रभावित हो गया है। इस कारण 100 से ज्यादा फ्लाइटें लेट हो गई हैं। एयर ट्रैफिक कंट्रोल की टीम इस समस्या को ठीक करने में लगातार जुटी हुई है, लेकिन अब तक यह दिक्कत पूरी तरह दूर नहीं हो पाई है। यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है और हवाई अड्डे पर भीड़ बढ़ती जा रही है।
उड़ानों में देरी से यात्री परेशान एटीसी की ओर से बताया गया कि सिस्टम में आई तकनीकी खराबी के कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन देरी से हो रहा है। टीम डायल (DIAL) और अन्य सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान खोजने में लगी है। यात्रियों से कहा गया है कि वे उड़ानों की स्थिति जानने के लिए अपनी-अपनी एयरलाइनों से संपर्क बनाए रखें। एटीसी की ओर से असुविधा के लिए खेद भी जताया गया है।
100 से अधिक फ्लाइटों पर असर खराबी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट की व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो गई। एटीसी के अनुसार, 100 से ज्यादा फ्लाइटों की टाइमिंग पर इसका असर पड़ा है। कुछ समय के लिए आगमन और प्रस्थान दोनों प्रभावित हुए, जिससे बोर्डिंग गेट पर भीड़ लग गई। यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा और कई उड़ानों के बोर्डिंग समय में बदलाव किया गया।
इंडिगो और एयर इंडिया ने यात्रियों से की अपील इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि एटीसी सिस्टम में आई तकनीकी समस्या के कारण दिल्ली और उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में उड़ान संचालन प्रभावित है। कंपनी ने यात्रियों से अपील की है कि वे धैर्य रखें और वेबसाइट पर उड़ान अपडेट देखते रहें। वहीं, एयर इंडिया ने भी यात्रियों से सहयोग की अपील की है। एयरलाइन की ओर से कहा गया कि तकनीकी टीम समस्या के समाधान में जुटी है और जल्द ही उड़ान संचालन सामान्य होने की उम्मीद है।