गिरफ्तार आतंकियों के फोन से मिले 200 से ज्यादा जहरीले वीडियो,
तुर्की में ISIS कमांडर से मुलाकात का भी खुलासा
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
देश की राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। जैसे-जैसे जांच गहराती जा रही है, वैसे-वैसे कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। इस मामले में अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें कई डॉक्टर भी शामिल हैं। जांच एजेंसियों ने जिन आतंकियों के फोन बरामद किए हैं, उनमें से कई महत्वपूर्ण और खतरनाक जानकारियां मिली हैं। इनके मोबाइल से न सिर्फ उकसाने वाले और जहरीले भाषणों से भरे वीडियो मिले हैं, बल्कि आतंकी ट्रेनिंग और बम बनाने से जुड़े वीडियो भी बरामद हुए हैं। इन खुलासों ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।
गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल के फोन से मिले 200 खतरनाक वीडियो जांच में सबसे बड़ा खुलासा डॉ. मुजम्मिल के फोन से हुआ है। टीम ने उनके फोन का डिलीटेड डेटा तक रिकवर किया, जिसमें करीब 200 वीडियो मिले। इन वीडियो में जैश-ए-मोहम्मद और ISIS के आतंकी कमांडरों के जहरीले भाषण शामिल हैं। इसमें मसूद अज़हर, असगर और कई अन्य जैश कमांडरों की तकरीरें भी मौजूद हैं। इनमें से लगभग 80 वीडियो आतंकी ट्रेनिंग, बम बनाने, केमिकल रिएक्शन और रिसर्च से जुड़े मिले हैं। यह साफ दिखाता है कि आरोपी संगठित तरीके से बड़ी घटना की साजिश रच रहे थे।
तुर्की में ISIS आतंकी कमांडर से हुई मुलाकात जांच में यह भी सामने आया कि साल 2022 में मुजम्मिल और डॉक्टर उमर तुर्की गए थे, जहां उनकी मुलाकात एक सीरियाई ISIS आतंकी कमांडर से हुई थी। यह मुलाकात जैश के कमांडर के इशारे पर करवाई गई थी। दोनों ने उस कमांडर के साथ बम बनाने को लेकर बात भी की थी। बताया जा रहा है कि इसी कमांडर ने बम बनाने में इनकी मदद की थी। मुजम्मिल के फोन में देश के कई धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले बाजारों के वीडियो भी मिले हैं, जो आगे की साजिश की तरफ इशारा करते हैं।
10 नवंबर को हुआ था ब्लास्ट, 13 लोगों की मौत दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में 10 नवंबर की शाम 6:52 बजे i20 कार में विस्फोट हुआ था। उस समय कार डॉक्टर उमर चला रहा था, जो इस ब्लास्ट में मारा गया। इस धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। देशभर में हुए छापों के बाद 24 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे लगातार पूछताछ जारी है।