दिल्ली में छह मंजिला इमारत भरभराकर ढही,
4 की मौत, कई मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
11 days ago
Written By: NEWS DESK
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां शक्ति विहार की गली नंबर 1 में एक छह मंजिला इमारत देखते ही देखते भरभराकर गिर गई। इस दर्दनाक हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरी इमारत को कुछ ही सेकेंड में गिरते हुए देखा जा सकता है।
देर रात से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
दरअसल राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद स्थित दयालपुर इलाके में शुक्रवार की देर रात एक छह मंजिला इमारत कुछ ही सेकेण्ड में भरभराकर जमिदोश हो गई। हादसे की सूचना रात करीब 2:30 से 3 बजे के बीच पुलिस स्टेशन दयालपुर और दमकल विभाग को दी गई। मौके पर तुरंत दमकल विभाग (DFS), एनडीआरएफ (NDRF) और एम्बुलेंस सेवाओं को रवाना किया गया। डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल के अनुसार, सूचना मिलते ही टीमें मौके पर पहुंचीं और पाया कि पूरी इमारत जमींदोज हो चुकी है। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की खबर थी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से शुरू किया गया।
चार की मौत
पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय इमारत में करीब 22 लोग मौजूद थे। अब तक 14 लोगों को बचाकर जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में जान गंवाने वालों में एक के रिश्तेदार शहजाद अहमद ने बताया, “इमारत रात करीब 2:30-3 बजे गिरी। यह चार मंजिला इमारत थी। मेरे दो भतीजे मर गए हैं। मेरी बहन, बहनोई और भतीजी घायल हैं और उन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद
एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमें अब भी मलबे को हटाने और लोगों को सुरक्षित निकालने के काम में जुटी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल 8 से 10 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
स्थानीय लोगों में दहशत
वहीं इस हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। आसपास के लोग भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन में सहायता कर रहे हैं।