बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर, मर्सडीज और हथियार बरामद… दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन कवच,
26 ठिकानों पर छापेमारी
4 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Delhi News: राजधानी दिल्ली में अपराधों की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने बड़ा अभियान छेड़ा है। दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टरों और उनके नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए ‘ऑपरेशन कवच’ की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत पुलिस ने द्वारका इलाके में रातभर कार्रवाई की और एक साथ 26 ठिकानों पर छापेमारी की। अभियान का नेतृत्व डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने किया, जिनके निर्देशन में 25 विशेष टीमें बनाई गईं। इन टीमों में कुल 380 पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि इस ऑपरेशन का मकसद गैंगवार, हत्या, लूट और ड्रग्स तस्करी जैसी वारदातों पर रोक लगाना है।
राजधानी के कई इलाकों में छापेमारी दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि यह छापेमारी हत्या, गोलीबारी, उगाही और लूट की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए की गई। द्वारका के अलावा आउटर नॉर्थ, नॉर्थईस्ट, नरेला, कांझावाला और संगम विहार में भी रेड की गईं। कार्रवाई देर रात शुरू हुई और पुलिस ने संदिग्धों के ठिकानों से भारी मात्रा में सामान बरामद किया।
गैंगस्टरों के नेटवर्क पर सीधी चोट इस अभियान में पुलिस का फोकस कुख्यात गैंगस्टर कपिल संगवान (जो फिलहाल फरार है), काला जठेड़ी, मंजीत महल और लॉरेंस बिश्नोई के गैंगों के सहयोगियों पर रहा। डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि 26 संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया। बरामद सामान में एक बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर कार, मर्सिडीज और ऑडी जैसी लक्ज़री गाड़ियां, 3 पिस्टलें (7 राउंड कारतूस के साथ), 20 लाख रुपये से अधिक कैश, 22.4 ग्राम हेरोइन और 73 ग्राम एम्फेटामाइन शामिल हैं। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या से जुड़े केस की जांच का भी हिस्सा है।
2000 अपराधी हिरासत में दिल्ली पुलिस के अनुसार पिछले 24 घंटों में चले इस बड़े ऑपरेशन में 2,000 से ज्यादा अपराधियों को हिरासत में लिया गया है। इनमें ड्रग्स माफिया, बूटलेगर्स और गैंगस्टरों के गुर्गे शामिल हैं। जब्त की गई ड्रग्स की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने साफ कहा कि यह अभियान अपराधियों को कड़ा संदेश देने के लिए है और आगे भी इसी तरह की कार्रवाई होती रहेगी।
जनता ने किया स्वागत स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस सख्त कार्रवाई का स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि इससे अपराधियों के हौसले पस्त होंगे, लेकिन उन्होंने अपने इलाकों में सुरक्षा और गश्त बढ़ाने की मांग भी रखी।