दिल्ली ब्लास्ट में मिला डॉक्टर उमर का कटा हाथ… CCTV फुटेज में खुला फिदायीन का राज,
मर चुका है या जिंदा है आतंकी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
दिल्ली के दिल को दहला देने वाली एक बड़ी घटना सोमवार शाम सामने आई। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक चलती हुंडई i20 कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और बीस से अधिक लोग घायल हुए। यह धमाका शाम के पीक आवर्स में हुआ, जब इलाके में ट्रैफिक और लोगों की भीड़ सबसे ज्यादा थी। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के वाहनों के शीशे टूट गए और सड़क पर भगदड़ मच गई। दिल्ली पुलिस, फोरेंसिक टीम और एनडीआरएफ तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल भेजा गया। कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा धागा जांच एजेंसियों को अब तक की जांच में सबसे बड़ा सुराग फरीदाबाद के रेडिकल नेटवर्क यानी फरीदाबाद मॉड्यूल से मिला है। सीसीटीवी फुटेज और फोरेंसिक सबूतों के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध सुसाइड बॉम्बर की पहचान डॉक्टर उमर उ नबी के रूप में की है, जो मूल रूप से पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) का रहने वाला था। ब्लास्ट साइट से बरामद एक कटा हुआ हाथ उमर का ही माना जा रहा है, जिसकी डीएनए जांच के लिए कश्मीर में उसके परिवार के सैंपल लिए जा रहे हैं।
डॉक्टर से आतंकी बनने तक का सफर उमर के परिवार की पृष्ठभूमि सामने आने के बाद चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं। 24 फरवरी 1989 को जन्मे उमर के पिता गुलाम नबी भट सरकारी शिक्षक थे, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण नौकरी छोड़ चुके थे। उसकी मां शमीमा बानो पुलवामा की रहने वाली हैं। परिवार में दो भाई और एक बहन है। पुलिस ने सभी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उमर ने श्रीनगर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमडी मेडिसिन की डिग्री ली थी और जीएमसी अनंतनाग में सीनियर रेजिडेंट रहा था। वर्तमान में वह फरीदाबाद के अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत था।
जांच में खुलासा – मेडिकल प्रोफेशन की आड़ में आतंकी नेटवर्क सूत्रों के अनुसार उमर और उसके साथी डॉक्टर अदील ने मेडिकल प्रोफेशन की आड़ में आतंकी नेटवर्क खड़ा किया था। ये लोग टेलीग्राम जैसे एन्क्रिप्टेड चैनलों के जरिए कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े हुए थे। फरीदाबाद पुलिस ने हाल ही में इस मॉड्यूल पर छापेमारी की थी, जिसके बाद उमर फरार हो गया था। जांच अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी के बाद वह घबराया और उसने अपने पास मौजूद विस्फोटकों का उपयोग अचानक करने का निर्णय लिया। सीसीटीवी फुटेज में नीले शर्ट वाला व्यक्ति ब्लास्ट से ठीक पहले कार के पास देखा गया था, जो उमर ही बताया जा रहा है।
दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट, जांच जारी विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। एनडीआरएफ और फोरेंसिक टीम घटनास्थल से सबूत जुटा रही हैं। फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें भी जांच में जुटी हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह हमला किसी बड़े आतंकी नेटवर्क की साजिश का हिस्सा हो सकता है। जांच में फरीदाबाद मॉड्यूल के और सदस्यों की तलाश की जा रही है, जबकि मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने और घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है।