लगातार दो शतक के बाद भी बाहर रहेंगे ध्रुव जुरेल...
रैना ने बताया क्यों पंत को मिलेगी पहले मौका
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर के चयन को लेकर एक नई चर्चा छिड़ गई है। साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ ध्रुव जुरेल के शानदार प्रदर्शन के बावजूद, उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल दिख रहा है। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने इस पर साफ कहा है कि पहले विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत ही उतरेंगे। जुरेल ने हाल ही में लगातार दो पारियों में नाबाद शतक लगाए हैं, लेकिन रैना का मानना है कि मौजूदा टीम कॉम्बिनेशन में उनके लिए जगह बन पाना फिलहाल संभव नहीं।
पहले विकेटकीपर तो पंत ही होंगे – सुरेश रैना सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा कि भारतीय टेस्ट टीम में विकेटकीपर की पहली पसंद ऋषभ पंत ही रहेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या ध्रुव जुरेल बतौर बल्लेबाज खेल सकते हैं, तो रैना ने टीम का संभावित कॉम्बिनेशन भी बताया। उनके अनुसार, भारत का टॉप ऑर्डर पहले से ही तय है जिसमें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, साई सुदर्शन और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इसके बाद क्रम में ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल आते हैं। ऐसे में जुरेल के लिए कोई स्पष्ट स्थान नजर नहीं आता।
ईडन गार्डन्स की पिच पर 3 स्पिनर खिलाने की संभावना रैना ने आगे बताया कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जहां की पिच स्पिनरों के अनुकूल रहती है। उन्होंने कहा कि भारत वहां तीन स्पिनरों के साथ उतर सकता है जिसमें कुलदीप यादव भी शामिल हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है। मगर किसी भी हाल में ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना मुश्किल दिखता है।
टीम का हिस्सा हैं जुरेल, पर मौका मिलना कठिन रैना की राय से यह स्पष्ट होता है कि ध्रुव जुरेल भले ही 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का हिस्सा हों, लेकिन फिलहाल प्लेइंग इलेवन में उनका चयन लगभग असंभव है। साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ लगातार दो शतक ठोकने के बावजूद, भारत की मौजूदा टीम संरचना और पिच की परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें इंतजार करना पड़ सकता है। रैना के मुताबिक, भारत के पास मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप और अनुभवी विकेटकीपर पहले से मौजूद हैं, इसलिए जुरेल को अभी और मौके की तलाश करनी होगी।