KBC में अमिताभ के पैर छूना पड़ा भारी…
दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी आतंकियों ने दी जान से मारने की धमकी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को लगातार खालिस्तानी आतंकियों की ओर से धमकियां मिल रही हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में हुए उनके कॉन्सर्ट में खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए थे। अब उनका अगला शो न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में होना है, लेकिन खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) और उसका सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू इस कार्यक्रम में खलल डालने की धमकी दे रहा है। पन्नू ने सोशल मीडिया के ज़रिए दावा किया कि यह कॉन्सर्ट खालिस्तान विरोधी एजेंडे का हिस्सा है और उन्होंने इसे रोकने की बात कही है।
KBC में अमिताभ बच्चन के पैर छूना बना विवाद की वजह दिलजीत दोसांझ को धमकियां मिलने की शुरुआत उस वक्त हुई जब वे हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 17 (KBC 17) के मंच पर पहुंचे थे। शो के दौरान उन्होंने मेगास्टार अमिताभ बच्चन के पैर छूए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद खालिस्तानी समर्थकों ने उन पर हमला बोल दिया। गुरपतवंत सिंह पन्नू और उनके संगठन SFJ ने आरोप लगाया कि दिलजीत ने 1984 के सिख दंगों के पीड़ितों का अपमान किया है। पन्नू ने कहा कि अमिताभ बच्चन ने 1984 की हिंसा के दौरान भीड़ को उकसाने का काम किया था, और ऐसे व्यक्ति के पैर छूना सिख समुदाय के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।
दिलजीत दोसांझ का शांत जवाब लगातार मिल रही धमकियों के बावजूद दिलजीत दोसांझ ने शांति और संयम बनाए रखा है। उन्होंने अब तक किसी भी बयान का सीधा जवाब नहीं दिया है। उनका कहना है कि KBC में उनकी मौजूदगी पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए जागरूकता और फंड जुटाने के लिए थी, न कि किसी फिल्म प्रमोशन के लिए। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शो के बाद दिलजीत ने अपने फैंस का धन्यवाद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, प्यार फैलाओ, नफरत नहीं। उन्होंने सभी से सकारात्मक बने रहने की अपील की। फैंस दिलजीत की इस ग्रेसफुल प्रतिक्रिया की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनके सपोर्ट में खड़े हैं।