दिल्ली ब्लास्ट का साजिशकर्ता डॉक्टर उमर का नया वीडियो आया सामने,
आत्मघाती हमले को बता रहा शहादत
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य साजिशकर्ता माने जा रहे उमर-उन-नबी उर्फ डॉक्टर उमर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है। इस वीडियो में उमर बेहद साफ अंग्रेजी में आत्मघाती हमलों को सही ठहराता दिखाई देता है। दावा है कि यह वीडियो उसने युवाओं का ब्रेनवॉश करने और उन्हें आतंक की ओर उकसाने के लिए बनाया था। वीडियो में उमर सुसाइड बॉम्बिंग को शहादत का ऑपरेशन बताकर उसकी गलत व्याख्या किए जाने की बात करता है। यह वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उसकी गतिविधियों और नेटवर्क की जांच और तेज कर दी है।
आत्मघाती हमले को शहादत अभियान बताकर किया जायज करीब 1 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में उमर-उन-नबी आत्मघाती हमले को एक तरह का शहीदी मिशन बताता है। वह इंग्लिश में कहता है कि सुसाइड बॉम्बिंग को लोग गलत तरीके से समझते हैं, जबकि यह एक तय समय और जगह पर मरने का अभियान होता है। वीडियो में उसके शब्द हैं There are multiple arguments and contradictions… Martyrdom operation is when a person presumes that he is going to die at a particular place at a particular time… इसका अर्थ है कि आत्मघाती हमला उसका अपना चुना हुआ मिशन है, जिसमें व्यक्ति निश्चित रूप से मरने का फैसला करता है। यह वीडियो साफ दिखाता है कि उमर के भीतर किस हद तक कट्टरपंथी सोच घर कर चुकी थी।
युवाओं को भटकाने के इरादे से बनाया गया था वीडियो एजेंसियों का मानना है कि यह वीडियो केवल एक संदेश नहीं, बल्कि एक सोची-समझी कोशिश थी ताकि अन्य युवाओं को उकसाकर उन्हें आतंक की राह पर ले जाया जा सके। उमर की भाषा, तर्क और प्रस्तुति सब यह बताते हैं कि वह अपने विचारों को प्रचार के रूप में पेश कर रहा था।
व्यवहार बदला और शुरू हुई संदिग्ध गतिविधियां डॉक्टर उमर पुलवामा के कोइल गांव का रहने वाला था। उसके रिश्तेदारों का कहना है कि वह शुरू से शांत और पढ़ाई में डूबा रहने वाला लड़का था। लेकिन पिछले कुछ महीनों में उसका व्यवहार तेजी से बदलने लगा था। 30 अक्टूबर से उसने अचानक यूनिवर्सिटी की ड्यूटी छोड़ दी। इसके बाद वह फरीदाबाद और दिल्ली के बीच लगातार आवाजाही करने लगा। वह रामलीला मैदान और सुनहरी मस्जिद के आसपास की कई मस्जिदों में भी जाता था। सुरक्षा एजेंसियों को यह भी पता चला है कि साल 2025 की शुरुआत में उसने लाल किले की रेकी भी की थी।
अमोनियम नाइट्रेट मिलने के बाद फरार हुआ था उमर जांच में सामने आया कि उमर के पास से अमोनियम नाइट्रेट मिलने के बाद वह फरार हो गया था। इसके बाद ही उसने दिल्ली ब्लास्ट की साजिश रची और उसे अंजाम दिया। अब सामने आया यह वीडियो उसके इरादों और कट्टरपंथी सोच को पूरी तरह उजागर कर रहा है।