ट्रंप बोले – पीएम मोदी मेरे महान दोस्त,
अगले साल कर सकते हैं भारत यात्रा
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने गुरुवार, 6 नवंबर को कहा कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत बहुत अच्छी चल रही है और वह अगले साल भारत आने की योजना बना रहे हैं। ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना महान दोस्त बताया और कहा कि भारत ने रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक प्रगति हो रही है। यह बयान ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया।
रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है – ट्रंप मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने वाले देशों के खिलाफ सख्त कदम उठाए थे, जिसके बाद भारत ने भी रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी मेरे मित्र हैं, हम बात करते हैं। वह एक महान व्यक्ति हैं। उन्होंने रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है। वह चाहते हैं कि मैं वहां जाऊं, और मैं जाऊंगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अगले साल भारत आने की योजना बना रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, हां, हो सकता है।
ट्रेड डील को लेकर जारी बातचीत भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से ट्रेड डील पर बातचीत जारी है, लेकिन अब तक यह समझौता फाइनल नहीं हो पाया है। कई बार इसके पूरे होने के संकेत मिले, परंतु यह अभी तक परवान नहीं चढ़ा। इसी कारण भारत को अमेरिका की ओर से लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिका पहले भारत से नाराज था और उसने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स भी लगाया था। हालांकि, अब दोनों देशों के बीच माहौल सकारात्मक दिख रहा है। ट्रंप प्रशासन की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने पहले कहा था कि राष्ट्रपति भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने भारत को अमेरिका का अहम साझेदार बताया था।
दिवाली पर ओवल ऑफिस में हुई थी चर्चा कैरोलिन लेविट ने बताया कि कुछ हफ्ते पहले व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह के दौरान ट्रंप ने कई भारतीय-अमेरिकी अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी और उसी दौरान पीएम मोदी से भी बातचीत हुई थी। लेविट के अनुसार, राष्ट्रपति भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर बहुत सकारात्मक हैं और दोनों देशों के बीच सहयोग लगातार बढ़ रहा है।