रिज्यूमे पहुंचाया डोनट के डिब्बे में, शख्स के जुगाड़ ने कर दिखाया कमाल,
10 कंपनियों से मिला इंटरव्यू कॉल, जानें क्या था ट्रिक
27 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: आज के समय में नौकरी पाना आसान नहीं रह गया है। चाहे आपके पास कितनी भी डिग्रियां क्यों न हों, भीड़ में अपना रिज्यूमे नोटिस करवा पाना एक बड़ी चुनौती बन गया है। खासकर जब एक पद के लिए हजारों आवेदन पहुंचते हैं। ऐसे में कुछ लोग अपनी क्रिएटिव सोच और हटकर तरीकों से खुद को बाकी लोगों से अलग साबित करते हैं। लिथुआनिया के 25 वर्षीय मार्केटिंग प्रोफेशनल लुकास यीला (Lukas Yla) ने भी कुछ ऐसा ही किया, जिसने न सिर्फ कंपनियों का ध्यान खींचा बल्कि उसे इंटरव्यू कॉल्स की लाइन लगा दी।
जब डोनट्स के साथ पहुंचा रिज्यूमे
लुकास अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में नौकरी की तलाश में था। उसने महसूस किया कि यहां पारंपरिक तरीके से सीवी भेजने से उसका चयन मुश्किल होगा। मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने वाले लुकास ने अपनी स्किल्स को खुद पर ही आजमाया। उसने 40 से अधिक कंपनियों के हायरिंग मैनेजर्स को एक-एक डिब्बा डोनट्स भेजे। लेकिन ये कोई आम डिब्बा नहीं था – उसमें उसका रिज्यूमे भी था और बॉक्स पर लिखा था:
Most resumes end up in trash. Mine – in your belly. जिसका मतलब अधिकतर रिज्यूमे कूड़े में जाते हैं, लेकिन मेरा आपके पेट में जाएगा।
जबरदस्त क्रिएटिविटी
लुकास का ये आइडिया पूरी तरह से काम कर गया। रिक्रूटर्स इस अनोखे और मजेदार अंदाज से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने उसे तुरंत इंटरव्यू के लिए बुलाया। लुकास ने यह तरीका साल 2016 में आजमाया था, लेकिन हाल ही में उसकी कहानी फिर से वायरल हो गई है। लोग उसकी सोच और हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। इसने यह साबित कर दिया कि अगर आप खुद को एक ब्रांड की तरह पेश करें, तो जॉब मार्केट में आपकी पहचान बन सकती है।
जब रिजेक्शन से सीधा ऑफर तक पहुंचा सफर
इस स्ट्रैटेजी के जरिए लुकास को 10 से ज्यादा कंपनियों से इंटरव्यू कॉल आए। जो पहले रिजेक्शन झेल रहा था, अब वो खुद तय कर सकता था कि किस कंपनी में काम करना है। लुकास की यह कहानी हमें सिखाती है कि सही अप्रोच और थोड़ी सी क्रिएटिविटी के साथ आप खुद को भी एक ब्रांड की तरह पेश कर सकते हैं। नौकरी सिर्फ डिग्री से नहीं, आपके पेश करने के तरीके से भी मिलती है।