अब शराब की फेवरेट ब्रैंड ढूंढने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर…
घर बैठे E-Abkari App दे देगा आपको पूरी जानकारी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
अगर आप भी अपनी पसंद की शराब की बोतल ढूंढने के लिए एक दुकान से दूसरी और वहां से तीसरी दुकान तक चक्कर लगाते रहते हैं, तो अब यह परेशानी खत्म होने वाली है। दिल्ली आबकारी विभाग ने हाल ही में E-Abkari नाम का नया मोबाइल ऐप पेश किया है, जो शराब खरीदारों की समस्याएं कम करने के लिए बनाया गया है। यह ऐप दुकानों पर उपलब्ध ब्रैंड, स्टॉक और लोकेशन की जानकारी देता है, ताकि ग्राहकों को भटकना न पड़े। फिलहाल यह ऐप ट्रायल मोड में है, लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। जल्द ही इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने की तैयारी भी चल रही है।
किस दुकान पर उपलब्ध है आपकी फेवरेट ब्रैंड E-Abkari ऐप को खास तौर पर इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह सीधे बताए कि कौन-सी दुकान पर आपकी पसंद की शराब उपलब्ध है। इसके साथ ही यह भी दिखाता है कि उस दुकान के पास कितनी बोतलें स्टॉक में मौजूद हैं। सबसे बड़ी सुविधा यह है कि ऐप दुकान का सही लोकेशन भी दिखाता है, जिससे अनजान दुकानों तक पहुंचना आसान हो जाता है।
शिकायतें भी दर्ज कर सकेंगे यूजर्स अधिकारियों के अनुसार, कई लोग मिलावटी शराब और दुकानों द्वारा ओवरचार्जिंग की शिकायतें कर रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए इस ऐप में शिकायत दर्ज करने की सुविधा भी जोड़ी गई है। ग्राहक सीधे ऐप पर ही दुकानों और शराब से जुड़ी समस्याओं की शिकायत कर सकेंगे।
कैसे करें E-Abkari ऐप का इस्तेमाल सबसे पहले एंड्रॉयड फोन पर Google Play Store से E-Abkari ऐप डाउनलोड करें। ऐप खोलते ही आपको पांच ऑप्शन दिखाई देंगे। यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपकी पसंद की ब्रैंड कहां उपलब्ध है, तो Vendor Wise Stock ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद ऐप आपसे तीन जानकारी मांगेगा—
आप किस कॉर्पोरेशन की दुकान देखना चाहते हैं
कौन-सी दुकान चुननी है
कौन-सी शराब की ब्रैंड देखनी है
इन तीनों जानकारी भरने के बाद ऐप उस ब्रैंड की उपलब्धता और स्टॉक की पूरी जानकारी दिखा देगा।
दिल्ली के लिए बेहद उपयोगी ऐप फिलहाल यह ऐप सिर्फ दिल्ली के लोगों के लिए उपलब्ध है और ट्रायल मोड में चल रहा है। जल्द ही इसे पूरी तरह लॉन्च किया जाएगा। आबकारी विभाग का मानना है कि यह ऐप शराब की खरीद से जुड़ी पारदर्शिता बढ़ाएगा और ग्राहकों के समय व पैसे दोनों की बचत करेगा।