युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा पर ED की नजर,
1xBet बेटिंग विवाद में आया बड़ा खुलासा
3 days ago Written By: Ashwani Tiwari
उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को समन भेजा है। यह समन कथित अवैध बेटिंग ऐप 1xBet की जांच से जुड़ा हुआ है। एजेंसी ने रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर और युवराज सिंह को 23 सितंबर को ED के सामने पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले इस मामले में पूर्व इंडियन क्रिकेटर्स शिखर धवन और सुरेश रैना के बयान भी दर्ज किए गए थे।
क्या है 1xBet बेटिंग मामला अधिकारियों के मुताबिक, 1xBet मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत कथित उल्लंघन शामिल हैं। इस ऐप को पहले बैन किया जा चुका है, लेकिन अब यह नाम बदलकर अवैध रूप से काम कर रहा है। एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, इस प्लेटफॉर्म का प्रचार इंफ्लूएंसर्स और सेलिब्रिटीज़ के जरिए किया जा रहा है। अनुमान है कि लगभग 22 करोड़ भारतीय अलग-अलग सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े हैं, जिनमें 11 करोड़ रेगुलर यूजर हैं।
ED की जांच और पूछताछ रॉबिन उथप्पा पहले भी 1xBet के प्रचार वीडियो में नजर आ चुके हैं। ED उनसे कंपनी के साथ उनके जुड़ाव, कॉन्ट्रैक्ट्स और भुगतानों के बारे में पूछताछ कर सकती है। युवराज सिंह और रॉबिन के समन का उद्देश्य यह समझना है कि क्या उन्होंने अवैध बेटिंग प्लेटफॉर्म के प्रचार में कोई भूमिका निभाई और इसके जरिए वित्तीय लाभ प्राप्त किया। इस समन के साथ ही ED का फोकस भारत में अवैध सट्टेबाजी ऐप्स पर और भी बढ़ गया है। एजेंसी ऐसे कई मामलों की जांच कर रही है, जिनमें निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी और भारी टैक्स चोरी के आरोप हैं। इससे स्पष्ट है कि ED इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है और अवैध सट्टेबाजी पर नियंत्रण पाने के लिए सख्त कदम उठा रही है।