EVM बैलट पेपर पर अब दिखेंगी कैंडिडेट्स के रंगीन फोटो,
बिहार चुनाव से शुरू होगा नया बदलाव
2 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Election Commission: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने वोटिंग प्रक्रिया को और बेहतर और आसान बनाने के लिए बड़ी पहल की है। अब ईवीएम (EVM) बैलट पेपर पर उम्मीदवारों की तस्वीरें रंगीन होंगी। इससे मतदाताओं को उम्मीदवार की पहचान करने में आसानी होगी। इसके साथ ही बैलट पेपर पर सीरियल नंबर और उम्मीदवारों के नाम भी ज्यादा स्पष्ट और बड़े अक्षरों में लिखे होंगे। इस बदलाव की शुरुआत सबसे पहले बिहार विधानसभा चुनाव से होगी। माना जा रहा है कि यह नया प्रयोग मतदाताओं की सुविधा और पारदर्शिता को बढ़ाने में मदद करेगा।
रंगीन फोटो और साफ सीरियल नंबर ECI ने चुनाव संचालन नियम, 1961 के नियम 49बी में संशोधन कर नई गाइडलाइन जारी की है। अब ईवीएम बैलट पेपर पर उम्मीदवारों की तस्वीरें रंगीन छपेंगी। फोटो का आकार ऐसा होगा कि उम्मीदवार का चेहरा तीन-चौथाई हिस्से में साफ दिखाई दे। इसके अलावा, सभी उम्मीदवारों और "नोटा" (NOTA) के सीरियल नंबर अंतरराष्ट्रीय भारतीय अंकों में बड़े और मोटे अक्षरों में छपे होंगे। इन अंकों का फॉन्ट साइज 30 होगा और बोल्ड में रहेगा।
एक जैसी प्रिंटिंग और गुलाबी कागज का इस्तेमाल गाइडलाइन के अनुसार, सभी उम्मीदवारों और नोटा के नाम एक ही फॉन्ट प्रकार और फॉन्ट साइज में प्रिंट किए जाएंगे, ताकि पढ़ने में कोई दिक्कत न हो। ईवीएम मतपत्र 70 जीएसएम वाले पन्ने पर प्रिंट होंगे। विधानसभा चुनाव के लिए बैलट पेपर गुलाबी रंग के कागज पर होंगे, जिसमें आरजीबी मानों का ध्यान रखा जाएगा।
बिहार से होगी शुरुआत नई गाइडलाइन का सबसे पहला इस्तेमाल बिहार विधानसभा चुनाव में किया जाएगा। हालांकि अभी तक चुनाव की तारीखों का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। संभावना है कि चुनाव अक्टूबर या नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में कराए जाएंगे। दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए ही तारीखें तय की जाएंगी। चूंकि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है, इसलिए चुनाव इसी से पहले संपन्न करा लिए जाएंगे।