फरीदाबाद में डॉक्टर के घर से 300 किलो RDX बरामद,
आतंकी संगठन से जुड़ा बड़ा खुलासा
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
हरियाणा के फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक डॉक्टर के किराए के मकान से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए हैं। अधिकारियों के अनुसार, कमरे से करीब 300 किलो आरडीएक्स, दो AK-47 राइफल, 84 कारतूस और केमिकल जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक विशेष टीम ने स्थानीय फरीदाबाद पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा।
तीन डॉक्टर आतंकी संगठन से जुड़े, दो गिरफ्तार, एक फरार पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह पूरी कार्रवाई अंसार गजवत-उल-हिंद (AGH) नामक आतंकी संगठन से जुड़ी जांच का हिस्सा है। जांच में खुलासा हुआ है कि तीन डॉक्टर इस संगठन के नेटवर्क में सक्रिय थे। इनमें से दो डॉ. अदील अहमद राथर (अनंतनाग निवासी) और डॉ. मुज़म्मिल शकील (पुलवामा निवासी) को सहारनपुर और फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरा डॉक्टर अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
GMC अनंतनाग के डॉक्टर के लॉकर से भी मिली थी AK-47 खास बात यह है कि डॉ. अदील राथर का नाम पहले भी एक सनसनीखेज मामले में सामने आ चुका है। कुछ समय पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग मेडिकल कॉलेज (GMC) में उसके निजी लॉकर से एक AK-47 राइफल बरामद की गई थी। यह कार्रवाई जॉइंट इंटरोगेशन सेंटर (JIC) अनंतनाग की मदद से की गई थी। उस समय अदील कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में कार्यरत था, लेकिन उसने 24 अक्टूबर 2024 को अपनी नौकरी छोड़ दी थी।
आतंकी संगठन को फिर से सक्रिय करने की साजिश जांच एजेंसियों का मानना है कि अदील और उसके साथियों का उद्देश्य अंसार गजवत-उल-हिंद के नेटवर्क को दोबारा सक्रिय करना था। यह संगठन 2017 में हिजबुल मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर जाकिर मूसा ने बनाया था, जिसका लक्ष्य कश्मीर में शरिया कानून लागू कर एक इस्लामिक राज्य बनाना और भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ना था।
कई राज्यों में फैल सकता है नेटवर्क अब सबसे बड़ा सवाल है कि इतनी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स और हथियार फरीदाबाद तक कैसे पहुंचे? पुलिस फिलहाल इसकी आपूर्ति श्रृंखला और डॉक्टरों की आतंकियों से सीधी भूमिका की जांच कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में कई राज्यों में फैले नेटवर्क के संकेत मिले हैं। एजेंसियां अब इसके तार कश्मीर घाटी, उत्तर प्रदेश और हरियाणा तक तलाश रही हैं।