लाल ईको स्पोर्ट्स पार्क करने वाला शख्स निकला उमर का रिश्तेदार,
फरीदाबाद से हुई गिरफ्तारी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट की जांच में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस केस में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। फरीदाबाद पुलिस ने एक व्यक्ति फहीम को हिरासत में लिया है, जिसने उस लाल इको स्पोर्ट्स कार को फरीदाबाद के खंडवाली गांव में पार्क किया था। जांच में सामने आया है कि फहीम, ब्लास्ट के आरोपी डॉ. उमर नबी का रिश्तेदार है। माना जा रहा है कि फहीम का इस आतंकी मॉड्यूल से कोई न कोई संबंध जरूर रहा है।
फरीदाबाद में मिली लापता लाल इको स्पोर्ट्स दिल्ली ब्लास्ट के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने उस i20 कार की रूट हिस्ट्री खंगाली थी, जिसमें धमाका हुआ था। जांच में पता चला कि यह कार दिल्ली के अलावा हरियाणा के फरीदाबाद में भी देखी गई थी। इसके बाद हाई अलर्ट जारी किया गया और खोज शुरू हुई। लंबी जांच के बाद लाल रंग की इको स्पोर्ट्स कार फरीदाबाद के खंडवाली गांव में खड़ी मिली। पुलिस ने तुरंत इलाके को घेर लिया और कार के मालिक की तलाश शुरू की। पूछताछ में सामने आया कि कार फहीम नाम के व्यक्ति की है, जो उमर का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है।
फहीम से हो रही पूछताछ सुरक्षा एजेंसियां अब फहीम से पूछताछ कर रही हैं। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या फहीम को दिल्ली ब्लास्ट की जानकारी थी या वह भी किसी आतंकी योजना में शामिल था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या फहीम के पास कोई विस्फोटक सामग्री थी या उसने किसी और को इस कार का इस्तेमाल करने दिया था।
तीसरी कार भी बरामद, बड़ा नेटवर्क उजागर इस केस में अब तक तीन कारों का जिक्र सामने आ चुका है एक i20, जिसमें धमाका हुआ; दूसरी लाल इको स्पोर्ट्स, जो फरीदाबाद में मिली; और तीसरी Brezza, जिसकी तलाश दिल्ली पुलिस कर रही थी। ताजा जानकारी के मुताबिक, Brezza कार भी बरामद कर ली गई है। जांच में यह बात भी सामने आई है कि देवेंद्र नाम के व्यक्ति का नाम इन तीनों कारों से जुड़ रहा है, और अब एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं।
एजेंसियां साजिश की कड़ियां जोड़ रही हैं सूत्रों का कहना है कि यह आतंकी मॉड्यूल तीन कार बम धमाकों की योजना बना रहा था, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते उनकी दो कोशिशें नाकाम रहीं। इसके बावजूद उमर ने लाल किला क्षेत्र में धमाका करने में सफलता पा ली। अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि उमर के संपर्क में और कौन-कौन लोग थे, और क्या फहीम भी उस समय किसी तरह की भूमिका निभा रहा था।