SBI या HDFC: किस बैंक की FD पर मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज,
देखें लेटेस्ट लिस्ट
1 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Latest FD Rates in India: देश में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अब भी निवेशकों की पहली पसंद बनी हुई है. इसकी सबसे बड़ी वजह है सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न. हर उम्र का निवेशक FD को भरोसे के साथ चुनता है क्योंकि इसमें न तो मार्केट रिस्क का डर होता है और न ही पैसा डूबने की चिंता. टैक्स बचाने से लेकर इमरजेंसी फंड तैयार करने तक, एफडी हर तरह की जरूरत में काम आती है. यह शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों निवेशकों के लिए फायदेमंद है. विशेषज्ञ कहते हैं कि निवेश करने से पहले अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरें जरूर चेक करनी चाहिए क्योंकि दरों में मामूली फर्क भी आपके रिटर्न पर बड़ा असर डाल सकता है.
ब्याज दर में छोटे फर्क से बड़ा फायदा मान लीजिए आप 10 लाख रुपये की FD तीन साल के लिए करते हैं. अगर ब्याज दर में सिर्फ 0.50% का फर्क हो, तो आपको 15,000 रुपये तक ज्यादा मिल सकते हैं. यही फर्क 20 लाख की FD पर 30,000 रुपये तक का हो जाता है. ऐसे में निवेश करने से पहले ब्याज दरों की तुलना करना बेहद जरूरी है.
सरकारी और प्राइवेट बैंकों की FD दरें देश के बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक फिलहाल अच्छी ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं. आइए जानें किस बैंक में कितना फायदा मिलेगा
HDFC बैंक: 18 से 21 महीने की FD पर आम निवेशकों को 6.6% और सीनियर सिटिजन्स को 7.10% ब्याज मिलेगा. (25 जून से लागू)
ICICI बैंक: 2 साल से ज्यादा की FD पर आम निवेशकों को 6.6% और सीनियर सिटिजन्स को 7.10% ब्याज.
कोटक महिंद्रा बैंक: 391 दिन से 23 महीने की FD पर आम निवेशकों को 6.6% और सीनियर सिटिजन्स को 7.10% ब्याज. (20 अगस्त से लागू)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: 3 साल की FD पर 6.6% ब्याज. (20 अगस्त से लागू)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI): 2 से 3 साल की FD पर आम निवेशकों को 6.45% और सीनियर सिटिजन्स को 6.95% ब्याज. (15 जुलाई से लागू)
बैंक ऑफ बड़ौदा: 444 दिन की FD (Square Drive Deposit Scheme) पर आम निवेशकों को 6.6% और सीनियर सिटिजन्स को 7.10% ब्याज. (12 सितंबर से लागू)
निवेशकों के लिए सलाह अगर आप FD में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी जरूरत तय करें शॉर्ट टर्म के लिए चाहिए या लंबी अवधि के लिए. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि कौन सा बैंक आपके लिए ज्यादा रिटर्न दे रहा है. ब्याज दरों की तुलना करने से आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है और आपकी सेविंग्स तेजी से बढ़ सकती हैं.