छात्र ने दिए ऐसे जवाब, टीचर सोच में पड़ गया कि ये समझदारी है या चालाकी,
जानें पूरी बात
2 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: बच्चों की मासूमियत कभी-कभी इतने मजेदार और चौंकाने वाले रूप में सामने आती है कि बड़े भी सोच में पड़ जाते हैं कि जवाब को सही माना जाए या गलत। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छात्र की उत्तर पुस्तिका (Answer Sheet) को देखकर टीचर चकित रह गया। वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @kids_paper_checking पर पोस्ट किया गया है। दावा तो नहीं किया जा सकता कि यह वास्तविक परीक्षा की कॉपी है या किसी मनोरंजन के मकसद से बनाई गई है, लेकिन इसमें लिखे गए जवाबों ने सबका ध्यान जरूर खींचा है।
छात्र के जवाबों में था मासूमियत से भरा मज़ाक
वीडियो में एक छात्र बेन की कॉपी को एक टीचर जॉन जांचते नजर आ रहे हैं। पहले सवाल में पूछा गया था कि What ended in 1945 यानी 1945 में क्या खत्म हुआ आम तौर पर इसका उत्तर होता World War II, लेकिन छात्र ने बेफिक्री से लिखा 1944। अब सवाल खत्म हुआ या साल, यह तो वही जाने।
आई लाइक टू मूव इट... जवाब या गाना
दूसरे सवाल में वर्ब (Verb) से जुड़े चार वाक्य दिए गए थे और छात्र को I like to… से एक वाक्य पूरा करना था। छात्र ने जवाब दिया I like to move it move it जो कि एक मशहूर गाने का बोल है। यह देख टीचर भी मुस्कुरा गए।
जवाब के लिए सवाल से ही उठा लिए शब्द
तीसरे सवाल में छात्र से कहा गया था कि वह ऐसे पांच शब्द लिखे जिनकी स्पेलिंग उसे आती हो। छात्र ने चतुराई दिखाते हुए सवाल में ही लिखे शब्दों को उठाया और कॉपी में दर्ज कर दिया। टीचर ने इस चालाकी पर लिखा Very smart
टीचर से ही पूछ लिया सवाल
चौथे सवाल में बच्चे से कहा गया था कि वह Why से शुरू होने वाला कोई प्रश्न लिखे। जवाब में छात्र ने सिर्फ लिखा Why अब ये जवाब ही सवाल बन गया। टीचर ने हँसी में उसे काट तो दिया, पर कॉपी पर साफ दिख रहा है कि वह भी खुद को हंसने से रोक नहीं सके।
बच्चों की सोच है अलग
हालांकि यह वीडियो हकीकत पर आधारित है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन इसमें दिख रही मासूमियत और बच्चों की सोच वाकई देखने लायक है। टीचर भी कभी-कभी इन अनोखे जवाबों से चौंक जाते हैं, लेकिन यही तो बच्चों की खासियत है कि वो बड़े सवालों को भी अपने तरीके से हल कर देते हैं।