गौतम गंभीर के भविष्य पर सवाल तेज: 25 साल बाद साउथ अफ्रीका से घर में 2-0 की हार,
BCCI लेगा बड़ा फैसला
1 months ago Written By: Aniket prajapati
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टेस्ट क्रिकेट में बड़ी चिंता का सामना करना पड़ रहा है। गुवाहाटी टेस्ट में 408 रनों की रिकॉर्ड हार और 25 साल बाद घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब गंभीर से उनके भविष्य को लेकर पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि अब फैसला BCCI को करना है कि वे उनके साथ आगे बढ़ना चाहते हैं या नहीं।
7 टेस्ट में 5 हार, गंभीर की कोचिंग पर उठ रहे सवाल गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने पिछले 18 टेस्ट मैचों में 10 हार झेली हैं। आंकड़े बताते हैं कि टीम टेस्ट फॉर्मेट में लगातार कमजोर होती जा रही है। पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की हार के बाद टीम में कई बदलाव किए गए, लेकिन उसके बाद भी नतीजों में सुधार नहीं दिखा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टीम वही गलतियां दोहराती नजर आई।
टीम चयन और ऑलराउंडर्स पर गंभीर की आलोचना कई पूर्व खिलाड़ियों और विशेषज्ञों ने गंभीर की टीम चयन रणनीति पर सवाल उठाए हैं। खासकर स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की जगह लगातार ऑलराउंडर्स को तरजीह देने के फैसले को लेकर गंभीर पर काफी आरोप लगे। जब उनसे पूछा गया कि टीम में खिलाड़ियों को किस आधार पर चुना जाना चाहिए, तो उन्होंने साफ कहा कि यह टीम मैनेजमेंट की सामूहिक सोच से तय होता है।
अगस्त 2026 में अगला टेस्ट, बदलाव का बड़ा मौका भारत अपना अगला टेस्ट मैच अगले साल अगस्त में खेलेगा। इसका मतलब टीम के पास अपनी रणनीति को फिर से बनाने के लिए पर्याप्त समय है। हालांकि इसका यह मतलब नहीं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली यह बड़ी हार आसानी से भुला दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI इस प्रदर्शन पर सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है और कोचिंग सेटअप में बड़े बदलाव हो सकते हैं।
BCCI ले सकता है बड़ा फैसला गंभीर ने खुद माना कि वह और मौके नहीं मांग रहे। अब उनका भविष्य पूरी तरह BCCI के फैसले पर निर्भर है। आने वाले दिनों में यह तय हो जाएगा कि गंभीर टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के साथ आगे बढ़ेंगे या कोचिंग में किसी नए चेहरे को मौका मिलेगा।