देश में टल गया बड़ा हमला... गुजरात ATS ने पकड़े ISIS के तीन आतंकी,
एक साल से थी निगरानी में
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
गुजरात एटीएस को आतंक के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। एटीएस की टीम ने आईएसआईएस (ISIS) के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो राज्य में हथियारों की अदला-बदली करने आए थे। बताया जा रहा है कि इन आतंकियों का मकसद देशभर में आतंकी हमलों को अंजाम देना था। एटीएस की इस कार्रवाई से एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। पिछले एक साल से गुजरात एटीएस इन आतंकियों की गतिविधियों पर नज़र रखे हुए थी और आखिरकार उन्हें पकड़ने में सफलता मिल गई।
देशभर में हमलों की थी साजिश सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकी गुजरात में हथियारों की अदला-बदली करने पहुंचे थे। उनका प्लान इन हथियारों का इस्तेमाल देश के अलग-अलग हिस्सों में हमलों के लिए करना था। गुजरात एटीएस को पहले से ही इनकी गतिविधियों की जानकारी थी और उसी आधार पर पूरी योजना बनाकर इन तीनों को गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया है कि ये सभी आतंकी आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित हैं और संगठन से जुड़े संपर्कों के जरिए भारत में नेटवर्क फैलाने की कोशिश कर रहे थे।
दो आतंकी वेस्टर्न यूपी के, एक हैदराबाद का रहने वाला एटीएस की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकियों में से दो की पहचान उत्तर प्रदेश के वेस्टर्न इलाके से हुई है जबकि तीसरा आतंकी हैदराबाद का रहने वाला है। तीनों की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है। एटीएस ने बताया कि ये तीनों पूरी तरह प्रशिक्षित (ट्रेंड) आतंकी हैं और इनसे देश के कई राज्यों में फैले नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।
पिछले एक साल से थे एटीएस की रडार पर गुजरात एटीएस के अधिकारियों ने खुलासा किया कि यह कार्रवाई अचानक नहीं थी, बल्कि पिछले एक साल से इन आतंकियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। उनके मूवमेंट, कॉल रिकॉर्ड और लोकेशन का पूरा ट्रैक तैयार किया गया था। सही समय का इंतजार करने के बाद एटीएस टीम ने ऑपरेशन चलाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। अभी आतंकियों से पूछताछ जारी है और इस ऑपरेशन से जुड़ी और भी अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।