गुजरात ATS ने पकड़ी बड़ी आतंकी साजिश,
लखनऊ RSS दफ्तर की रेकी करने वाले तीन ISIS आतंकी गिरफ्तार
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
देश की सुरक्षा एजेंसियों को एक बड़ी सफलता मिली है। गुजरात ATS ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए ISIS से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि इन आतंकियों ने लखनऊ में RSS दफ्तर की रेकी की थी और दिल्ली की आजादपुर मंडी के कई इलाकों में भी सक्रिय रहे थे। यह आतंकी मॉड्यूल पिछले एक साल से गुजरात ATS की निगरानी में था। तीनों आतंकियों में से दो उत्तर प्रदेश और एक हैदराबाद का रहने वाला है। एजेंसियों को शक है कि इनका नेटवर्क काफी बड़ा है और कई स्लीपर सेल भी सक्रिय हैं।
गुजरात ATS का ऑपरेशन, हथियारों के साथ तीन आतंकी गिरफ्तार गुजरात ATS ने गुप्त सूचना के आधार पर अडालज टोल प्लाजा के पास से तीनों आतंकियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान डॉ. अहमद मोहिउद्दीन, आजाद सुलेमान शेख, और मोहम्मद सुहेल सलीम खान के रूप में हुई है। सभी की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है और तीनों ही ISIS के ट्रेंड आतंकी हैं। इनके पास से दो ग्लॉक पिस्टल, एक बैरेटा पिस्टल, 30 जिंदा कारतूस और 4 लीटर कैस्टर ऑयल बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी गुजरात में हथियारों की अदला-बदली (एक्सचेंज) के लिए आए थे।
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन इसी बीच, हरियाणा पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी एक संयुक्त अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। फरीदाबाद से डॉ. मुजम्मिल शकील नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसके घर की तलाशी में पुलिस को 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ है। यह रासायनिक पदार्थ बड़े विस्फोटों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
तीन डॉक्टरों की गिरफ्तारी से बढ़ी सनसनी इस पूरे मामले में तीन डॉक्टरों के नाम सामने आए हैं। इनमें डॉ. अदील अहमद राथर (अनंतनाग निवासी) और डॉ. मुजम्मिल शकील (पुलवामा निवासी) को सहारनपुर और फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीसरा डॉक्टर अभी भी फरार है। जांच एजेंसियों का मानना है कि ये लोग ISIS के मॉड्यूल से जुड़े हैं और देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे। एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने में जुटी हैं।