गुजरात में बांग्लादेशियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई,
80 बुलडोजर—60 डंपर—2000 से ज्यादा कर्मचारी, हुआ बड़ा एक्शन
1 days ago
Written By: NEWS DESK
Ahmedabad News: गुजरात के अहमदाबाद की अवैध बस्तियों पर बुलडोजर चला है। मंगलवार (29 अप्रैल) को अहमदाबाद नगर निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान में चंदोला झील के पास अवैध बस्तियों पर बुलडोजर चलाया। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) शरद सिंघल का कहना है कि डोला झील इलाके में रहने वालों में ज्यादातर बांग्लादेशी हैं।
सरकार के फैसले के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने उठाया कदम
आपको बता दें कि हालिया, अहमदाबाद पुलिस ने चंदोला इलाके में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को चिन्हित किया था। मंगलवार को उन्हीं बस्तियों पर बुलडोजर चला। अहमदाबाद नगर निगम ने यह कदम गुजरात सरकार के उस फैसले के बाद उठाया है। जिसमें बांग्लादेशियों की अवैध झोपड़ियों को गिराने का आदेश दिया गया था।
80 बुलडोजर और 60 डंपर लगाने पड़े
नगर निगम में बांग्लादेशी बस्तियों पर बुलडोजर चलाने से पहले वहां का बिजली कनेक्शन काट दिया था। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि चंदोला लेक इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए 80 बुलडोजर और 60 डंपर लगाए गए हैं। बस्तियों को गिराने के बाद मलबा भी तुरंत हटाया जाएगा। कार्रवाई की दौरान पुलिस समेत नगर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद थे।
ऑपरेशन क्लीन की जानकारी मिलते ही फरार हो गए कई परिवार
अवैध रूप से रह रहे बांग्लोदशियों पर बुलडोजर की इस कार्रवाई को ऑपरेशन क्लीन नाम दिया गया है। जिसमें एएमसी, पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें शामिल हैं। ड्रोन के जरिए भी पूरी कार्रवाई की मॉनीटरिंग की जा रही हैं। ला एंड आर्डर की समस्या न खड़ी हो। इसलिए 2000 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिसिया कार्यवाही की भनक लगते ही अवैध बस्तियों में रह रहे कई लोग फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, घुसपैठियों को शरण देने वाले शख्स का एक अवैध फार्म हाउस भी है। उसे भी मिट्टी में मिलाने की तैयारी है।