टीचर से बना शातिर चोर, 6 महीने तक आंगनवाड़ी की रसोई से करता रहा खेल,
जब पकड़ा गया तो सब रह गए सन्न
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: गुजरात के तीन जिलों जामनगर, देवभूमि द्वारका और पोरबंदर की आंगनवाड़ियों में बीते छह महीनों से एक रहस्यमयी चोरी का सिलसिला जारी था। यहां बच्चों के लिए खाना पकाने में इस्तेमाल होने वाले रसोई गैस सिलेंडर लगातार गायब हो रहे थे। शुरुआत में इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन जब अलग-अलग गांवों से सिलेंडर चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती गईं, तो प्रशासन और पुलिस हरकत में आई। जांच जब गहराई से शुरू हुई तो जो नाम सामने आया, वह सभी को हैरान कर गया। चोरी का आरोप एक निलंबित शिक्षक पर लगा जिसने बच्चों के पेट पर डाका डाल दिया।
तीन जिलों से कुल 26 सिलेंडर हो गए थे गायब
जामनगर जिले के लाखाबावल, सिक्का, रावलसर, सरमत और लालपुर के गांवों से 11 सिलेंडर चोरी हुए। फिर देवभूमि द्वारका के खंभालिया, शेढ़ा, भाणवड़, चरकला, कुरंगा और कल्याणपुर से 10 सिलेंडर गायब हो गए। पोरबंदर के भोमियावदर, आडवाना और खंभोदर जैसे गांवों से भी 5 सिलेंडर चोरी हो चुके थे। छह महीने में कुल 26 सिलेंडर गायब हो गए, जिससे बच्चों के भोजन की व्यवस्था भी प्रभावित हुई।
सरकारी स्कूल का निलंबित शिक्षक निकला चोर
जांच में पुलिस को एक चौंकाने वाला सुराग मिला। लोकल क्राइम ब्रांच (LCB) ने जब सिलसिलेवार तरीके से जांच शुरू की, तो सामने आया कि ये सब चोरियां खंभालिया के गायत्रीनगर निवासी कांतिलाल डायाभाई नाकुम कर रहा था। वह एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में शिक्षक था लेकिन अब निलंबित है। पुलिस ने उसे रंगे हाथों दरेड गांव में सिलेंडर चुराते पकड़ा। उसके पास से 18 गैस सिलेंडर, एक बाइक, मोबाइल और चोरी के औजार मिले।
ऑनलाइन जुए की लत ने बना दिया अपराधी
पूछताछ में कांतिलाल ने खुलासा किया कि उसे ऑनलाइन जुए की लत लग गई थी। धीरे-धीरे वह कर्ज में डूबता चला गया और पैसों की तंगी में सबसे पहले अपने स्कूल से लैपटॉप चुराया। फिर सिलेंडर चोरी करने लगा। उसकी इन्हीं हरकतों के चलते उसे नौकरी से निलंबित कर दिया गया था।
होटलों को बेच दिए थे सिलेंडर
कांतिलाल ने कई सिलेंडर देवभूमि द्वारका के होटलों को बेच दिए थे। उसने बताया कि जुए में हारी रकम को चुकाने के लिए ही उसने चोरी शुरू की थी। अब पुलिस उन होटलों की जांच कर रही है जहां ये सिलेंडर बेचे गए थे। पुलिस का मानना है कि मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।