Mansa Devi Temple Stampede: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़,
6 श्रद्धालुओं की मौत, 4 गंभीर घायल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Mansa Devi Temple Stampede: हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 6 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा उस समय हुआ जब मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की संख्या अचानक बहुत अधिक हो गई और भीड़ पर नियंत्रण नहीं रह पाया।
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह भगदड़ सुबह के समय उस वक्त हुई जब हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर में मौजूद थे। जैसे ही मंदिर का गेट खुला, श्रद्धालुओं ने एक साथ अंदर जाने की कोशिश की। भीड़ का दबाव अचानक इतना बढ़ गया कि कई लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। कुछ श्रद्धालु फिसलकर जमीन पर गिर गए और फिर उनके ऊपर अन्य लोग चढ़ते चले गए। इसी दौरान अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ का रूप ले लिया।
प्रशासन ने की तत्काल कार्रवाई
हादसे के तुरंत बाद मंदिर प्रशासन और पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घायलों को वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर अब काबू पा लिया गया है, लेकिन हादसे के बाद पूरे इलाके में तनाव और घबराहट का माहौल बना हुआ है। बता दें कि गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने घटना की पुष्टि की और बताया कि वह स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत जांच होगी और भीड़ प्रबंधन में हुई चूक की पड़ताल की जाएगी। फिलहाल मंदिर परिसर और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे की असली वजह सामने लाई जा सके।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बनी कारण
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार को हजारों श्रद्धालु देश के अलग-अलग हिस्सों से दर्शन के लिए पहुंचे थे। सप्ताहांत और सावन माह के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक थी। इसी भारी भीड़ के कारण यह दुखद हादसा हुआ। वहीं प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे संयम बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही, आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भीड़ नियंत्रण के विशेष उपाय किए जाने की बात कही गई है।