पति ने दिया साथ तो हरियाणा की बेटी कल्पना बनी UPSC Topper,
जानें कैसी रही पूरी जर्नी?
8 days ago
Written By: News Desk
UPSC 2024 की परीक्षा का आज रिजल्ट निकला है, जिसमें पीलीभीत के बीसलपुर की रहने वाली कल्पना रावत ने ऑल इंडिया 76 वीं रैंक हासिल की है। इस परीक्षा को क्रैक करने में उनके पति ने अहम योगदान दिया है।
एसडीएम से हुई कल्पना की शादी
कल्पना की शादी दिसंबर 2024 में बिहार के रोहतास जिले में तैनात एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह से हुई। सूर्यप्रताप सिंह 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और इन्हीं के मार्गदर्शन में कल्पना ने 2024 में यूपीएससी की परीक्षा दी जिसका इंटरव्यू 2025 में हुआ। कल्पना मूलरूप से हरियाणा के सोनीपत के जाजल गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने यह सफलता अपने तीसरे प्रयास में हासिल की है।
रिजल्ट निकलने के बाद परिवारवालों में खुशी की लहर
कल्पना के पिता किशन कुमार रावत एक ठेकेदार हैं, और उनके भाई सुमित सिंह दिल्ली हाईकोर्ट में वकील हैं। यूपीएससी की परीक्षा में कल्पना के पास होने के बाद उनके ससुराल में खुशी का माहौल है। कल्पना के ससुर बाबूराम गंगावर ने खुशी में मिठाइयां बांटी, रिजल्ट निकलने के बाद से ही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।