बस एक ताने ने बना दिया साइको किलर…
पूनम ने 4 मासूमों के बाद 2 और बच्चों को बनाया था निशाना
3 days ago Written By: Ashwani Tiwari
हरियाणा के पानीपत और सोनीपत में चार मासूम बच्चों की रहस्यमयी मौतों ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। जिन घटनाओं को सालों तक हादसा समझा गया, वे असल में सोची-समझी हत्याएं थीं। पुलिस ने खुलासा किया कि इन चारों हत्याओं को एक महिला ने अंजाम दिया, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसे सुंदर बच्चों से जलन होती थी। 32 वर्षीय पूनम नाम की इस महिला को गिरफ्तार किया गया तो उसकी आंखों में अपने किए पर कोई पछतावा नहीं दिखा। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि वह खास तौर पर लड़कियों से नफरत करती थी, लेकिन शक से बचने के लिए उसने अपने ही तीन साल के बेटे को भी मार दिया।
सुंदर बच्चों से जलन ने बनाया किलर पानीपत पुलिस के अनुसार, पूछताछ में पूनम ने स्वीकार किया कि उसे सुंदर बच्चे, खासकर लड़कियां, बिल्कुल पसंद नहीं थीं। उसने जिन चार बच्चों को मारा, उनमें तीन लड़कियां और उसका खुद का बेटा शामिल था। उसने कहा कि वह बच्चों को इसलिए पानी में डुबोती थी ताकि सुनिश्चित हो सके कि बच्चा सांस न ले पा रहा है।
ससुराल वालों का दावा, युवक की आत्मा का असर सोनीपत में पूनम के ससुराल पक्ष ने बताया कि वह अक्सर कहती थी कि उसके अंदर किसी युवक की आत्मा है। वह आवाज बदलकर बोलती थी, मैंने तीन बच्चों को मार दिया है। इसके साथ ही जांच में पता चला कि उसका संपर्क यूपी के कैराना के एक तांत्रिक से भी था।
2023 से शुरू हुई मौतों की कड़ी पहली घटना 2023 में हुई, जब पूनम ने अपने तीन साल के बेटे शुभम और ननद की 9 साल की बेटी इशिका को पानी की टंकी में डुबोकर मार दिया। परिवार ने दोनों मौतों को हादसा मान लिया। अगस्त 2025 में उसने सिवाह गांव में 6 साल की जिया को मार डाला। इस बार कुछ लोगों को शक हुआ, लेकिन मामला दब गया।
1 दिसंबर को हुई चौथी हत्या और बड़ा खुलासा 1 दिसंबर 2025 को विवाह समारोह के दौरान उसने 6 साल की विधि को छत पर प्लास्टिक टब में डुबोकर मार दिया। परिवार ने बच्ची को खोजते-खोजते पहली मंजिल के स्टोर रूम में उसकी लाश पाई। टब की जगह बदलने पर पुलिस को शक हुआ। सख्ती से पूछताछ में पूनम टूट गई और चारों हत्याओं का सच सामने आ गया।
और बच्चों को मारने की थी योजना पूनम ने कबूल किया कि वह परिवार के दो और बच्चों को मारने वाली थी, जिनमें उसका 18 महीने का बेटा भी शामिल था। फिलहाल पूनम जेल में है, और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।