पर्यटकों को बचाने के लिए आतंकियों से अकेले भिड़ गए पहलगाम का आदिल शाह,
दूसरों की जान बचाने को दे दी अपनी जान
7 days ago Written By: Ashwani Tiwari
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक दर्दनाक आतंकी हमला हुआ। आतंकवादियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वहां मौजूद पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस हमले में सैयद आदिल हुसैन शाह नाम के स्थानीय युवक ने बहादुरी की मिसाल पेश की। आदिल वहां टट्टू चलाकर पर्यटकों को घुमा रहे थे।
जब गोलीबारी शुरू हुई, तो उन्होंने आतंकियों को रोकने के लिए उनमें से एक आतंकी से राइफल छीनने की कोशिश की। इस दौरान आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आदिल एक पर्यटक को घोड़े पर बैसारन ले जा रहे थे। तभी आतंकियों ने हमला कर दिया। आदिल ने बिना डरे टूरिस्ट की जान बचाने की कोशिश की और जान देकर दूसरों की जान बचाई।
सैयद हैदर शाह ने बेटे के लिए मांगा इंसाफ आदिल शाह अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके परिवार में बूढ़े माता-पिता, पत्नी और छोटे बच्चे हैं। इस घटना के बाद उनके घर में मातम छा गया है। परिवार ने सरकार से इंसाफ और आर्थिक मदद की मांग की है। आदिल के पिता सैयद हैदर शाह ने बताया, मेरा बेटा हर दिन की तरह काम पर गया था। दोपहर तीन बजे हमें हमले की खबर मिली। हमने उसे फोन किया, लेकिन फोन बंद था। बाद में फोन ऑन हुआ, पर किसी ने उठाया नहीं। फिर हमें बताया गया कि उसे गोली लग गई है।
लोगों ने आदिल की बहादुरी को किया सलाम इस हमले में आदिल एकमात्र स्थानीय व्यक्ति थे जो शहीद हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने 27 पर्यटकों को भी मार डाला। वहीं हमले के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। लोग आदिल की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं। बता दें कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है।