5 साल की मासूम से अगवा कर दरिंदगी की कोशिश, गला घोंटकर हत्या,
एनकाउंटर में ढेर हुआ आरोपी
16 days ago
Written By: NEWS DESK
नई दिल्ली: कर्नाटक के हुबली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार को एक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश कर उसकी हत्या कर दी गई। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में मार गिराया है। वहीं, इस एनकाउंटर के दौरान एक सब-इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
दुष्कर्म की कोशिश, शोर मचने पर हत्या…
जानकारी के मुताबिक, आरोपी रितेश (35), जो बिहार का रहने वाला था, रविवार को दिन में बच्ची को उसके घर के पास से अगवा कर एक सुनसान जगह बने शेड में ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। मासूम की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचने लगे। घबराकर आरोपी ने बच्ची का गला घोंट दिया और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने किया एनकाउंटर…
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हुबली पुलिस कमिश्नर शशि कुमार ने बताया कि पूछताछ और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए आरोपी को उसके घर ले जाया गया था। इसी दौरान उसने पुलिस टीम पर पत्थर से हमला कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पहले हवाई फायर किए, लेकिन जब वह नहीं रुका तो दो राउंड फायरिंग में वह घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
तीन माह से हुबली में था आरोपी…
पुलिस के मुताबिक, रितेश पिछले तीन महीनों से हुबली में रह रहा था और कंस्ट्रक्शन व होटलों में काम करता था। बताया जा रहा है कि वह कई सालों से अपने घर से दूर था। फिलहाल पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और उसकी पृष्ठभूमि खंगालने के लिए एक टीम पटना भेजी गई है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, न्याय की मांग…
इस हृदयविदारक घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस थाने के बाहर इकट्ठा होकर आरोपी को कड़ी सजा देने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने बच्ची के लिए न्याय की गुहार लगाई।
मुआवजे की घोषणा…
हुबली से कांग्रेस विधायक अब्बय्या प्रसाद ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलीम अहमद ने मुख्यमंत्री से बात करने के बाद पीड़ित परिवार के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। इसके साथ ही विधायक ने स्लम बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर पीड़ित परिवार को रहने के लिए घर भी मुहैया कराने की बात कही है।