हैदराबाद में अजीबोगरीब चोरी… चोर ने नकली सोना-चांदी उड़ाया,
लाखों का असली सोना छोड़ गया पीछे
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: हैदराबाद के पेटबशीराबाद थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली चोरी की वारदात सामने आई है। यह घटना न केवल पुलिस के लिए दिलचस्प पहेली बनी हुई है, बल्कि आम लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, इस चोरी में चोर ने असली और नकली गहनों में फर्क ही नहीं किया और भारी मात्रा में रखे असली सोने को छोड़कर सिर्फ रोल्ड गोल्ड और चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। इस अजीबोगरीब घटना के बारे में सुनकर हर कोई हैरत में है।
दुकान से गायब हुए नकली गहने
मेडचल ज़िले के कुतबुल्लापुर क्षेत्र में स्थित एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शॉप में बीती रात चोरी की वारदात हुई। अज्ञात चोर दुकान का शटर किसी औजार से उठाकर अंदर दाखिल हुआ। दुकान में उस समय कई कीमती आभूषण रखे हुए थे। इनमें असली सोने के आभूषण भी थे और नकली गहनों के साथ-साथ चांदी के जेवर भी। लेकिन चोर ने आश्चर्यजनक रूप से सिर्फ लगभग 1 किलो रोल्ड गोल्ड यानी नकली सोने जैसे दिखने वाले गहने और करीब आधा किलो चांदी के आभूषण ही चुरा लिए। वहीं उनके पास ही रखे असली सोने के गहनों को उसने पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया।
सुबह खुला राज
अगली सुबह जब दुकान का मालिक रोज की तरह दुकान खोलने पहुंचा तो उसने देखा कि शटर पहले से ही आधा खुला हुआ है। शक होने पर उसने तुरंत अंदर जाकर देखा तो कुछ गहने गायब मिले। पहले तो उसे भारी नुकसान की आशंका हुई, लेकिन जैसे ही उसने जांच की तो पाया कि असली सोने के सभी गहने सुरक्षित हैं। यह देखकर वह राहत की सांस लेने लगा।
पुलिस की जांच जारी
वारदात की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह किसी नौसिखिए चोर की करतूत हो सकती है, जिसे असली और नकली गहनों का फर्क समझ नहीं आया। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।