ICC टेस्ट रैंकिंग अपडेट: साउथ अफ्रीका ने लगाई छलांग,
भारत नंबर चार पर बरकरार
1 months ago Written By: Aniket prajapati
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है। कप्तान टेम्बा बावुमा के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और इसके बाद साउथ अफ्रीका ICC टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया अभी भी पहले स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड को एक स्थान नीचे जाना पड़ा है। टीम इंडिया फिलहाल चौथे नंबर पर बनी हुई है। इस अपडेट के साथ ही क्रिकेट फैंस में चर्चा बढ़ गई है कि भारतीय टीम को अगले कुछ महीनों में अपनी रैंकिंग में सुधार के लिए कोई मौका नहीं मिलेगा।
ऑस्ट्रेलिया का पहला स्थान बरकरार ICC की नवीनतम टेस्ट टीम रैंकिंग के अनुसार ऑस्ट्रेलिया का नंबर एक पर कब्जा बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग फिलहाल 124 है और किसी भी टीम को इसे चुनौती देना फिलहाल आसान नहीं दिख रहा है। इस टीम का प्रदर्शन लगातार मजबूत है और यह टेस्ट क्रिकेट में अब भी शीर्ष पर काबिज है।
साउथ अफ्रीका की रैंकिंग में उछाल साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज जीतकर अपनी रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाई है। अब टीम रैंकिंग में साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है और उसकी रेटिंग 116 पहुंच गई है। इस जीत ने टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाया है और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।
भारत और इंग्लैंड की स्थिति टीम इंडिया फिलहाल चौथे नंबर पर बनी हुई है, रेटिंग 104 के साथ। अगले आठ महीनों तक टीम इंडिया कोई टेस्ट मैच नहीं खेलेगी, इसलिए रेटिंग में बदलाव की संभावना कम है। वहीं, इंग्लैंड को हल्का नुकसान हुआ है और वह तीसरे नंबर पर खिसक गई है, उसकी रेटिंग 112 रह गई है।
आगे की योजना भारत को अगली टेस्ट सीरीज अगस्त में श्रीलंका के दौरे पर खेलनी है। इस दौरान दो टेस्ट मैच होंगे, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। फिलहाल भारतीय टेस्ट खिलाड़ी आराम करेंगे, लेकिन वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज जारी रहेंगी। यह अवधि टीम के लिए रणनीति बनाने और खिलाड़ियों को फिट रहने का समय भी साबित होगी।